Advertisment

पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, कोरोना से निपटने का बना प्लान

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट करके इस बैठक की जानकारी दी. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा कि 'देश में COVID की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
modi cabinet

modi cabinet( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर काबू पाने के उपायों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संपूर्ण मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई. बैठक में न सिर्फ कैबिनेट स्तर के मंत्री बल्कि स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया. वर्चुअल तरीके से बुलाई इस बैठक में कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट करके इस बैठक की जानकारी दी. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा कि 'देश में COVID की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन जिलों में लगा वीकेंड लॉकडाउन, यहां देखें शहरों का नाम

सूचना औप प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सरकार के सभी हथियार एकजुट और तेजी से काम कर रहे हैं.'  बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ देश में महामारी की स्थिति की भी समीक्षा किया. साथ ही अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा की. 

यह बैठक डिजिटल माध्यम से हो रही है, जिसमें मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद की पहली बैठक हो रही है. बैठक में न सिर्फ कैबिनेट स्तर के मंत्री बल्कि स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री भी शामिल हैं. वर्चुअल तरीके से बुलाई इस बैठक में कोरोना महामारी पर तेजी से काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली HC ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का दिया सुझाव

पीएम के साथ केंद्रीय मंत्रिपरिषद की इस बैठक में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए एक मई से आरंभ हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा की जा रही है. बैठक में मंत्रियों को जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को सुलझाने को कहा जा सकता है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. पिछले एक सप्ताह से प्रधानमंत्री लगभग हर दिन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा और उठा जाने वाले कदमों पर चर्चा कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने 10 राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के साथ की थी.

HIGHLIGHTS

  • वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी ने की बैठक की अध्यक्षता
  • बैठक में कोरोना से बिगड़े हालातों पर चर्चा की गई
  • पिछले एक सप्ताह से पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं
पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक मोदी सरकार मोदी सरकार कोरोना वायरस Modi Government PM Modi Corona virus कोरोना corona-update corona-virus कोरोनावायरस modi cabinet PM modi Modi Government corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment