Modi Cabinet : नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को 2 साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. मोदी कैबिनेट से 13 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि 43 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शपथ लेने वाले सभी कैबिनेट और राज्य मंत्री जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे.
PM Modi congratulates his colleagues who took oath as Union Cabinet Ministers and as Ministers of State, today#CabinetExpansion2021 pic.twitter.com/AD5gnTugMt
— ANI (@ANI) July 7, 2021
यह भी पढ़ेंःमोदी कैबिनेट से हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन ने इस्तीफा दिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रिपद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को बधाई दी. शाह ने अपने ट्वीट में लिखा शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई. मुझे विश्वास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा मंत्रिमंडल पूर्ण निष्ठा व समपर्ण से सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा.
Union Home Minister Amit Shah congratulates 43 ministers who have been sworn in as Union Cabinet Ministers and as Ministers of State, today#CabinetExpansion2021 pic.twitter.com/YQ93tJx2we
— ANI (@ANI) July 7, 2021
यह भी पढ़ेंःकैबिनेट फेरबदल निर्थक, भाजपा को अपना विजन बदलने की जररूत : कांग्रेस
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले और प्रमोशन पाने वाले मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में आज शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उन्होंने लिखा कि पूरी टीम एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में प्राण-पण से मोदी के दिशानिर्देशन में काम करेगी और #Govt4Growth की कसौटी पर खरी उतरेगी.
Union Defence Minister Rajnath Singh congratulates 43 ministers who took oath as Union Cabinet Ministers and as Ministers of State, today#CabinetExpansion2021 pic.twitter.com/uRYRAX87e3
— ANI (@ANI) July 7, 2021
यह भी पढ़ेंःमोदी कैबिनेट में इन नए चेहरों को मिलेगी जगह... 43 मंत्री लेंगे शपथ, देखें लिस्ट
7 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Expansion) से पहले कई केंद्रीय मंत्रियों को बाहर कर दिया गया. इसके पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा लेकर उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया था. रमेश पोखरियाल निशंक, बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, डॉ. हर्षवर्धन, देबोश्री चौधरी, राव साहेब दानवे पाटिल, रतन लाल कटारिया, संतोष गंगवार, प्रताप सारंगी से इस्तीफा ले लिया गया. इसके अलावा नए कैबिनेट विस्तार के आखिरी क्षणों में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद से भी इस्तीफा मांग लिया गया.
Source : News Nation Bureau