Bharat Ratna To Karpuri Thakur: केंद्र की मोदी सरकार ने भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया है. मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजे जाने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने रामनाथ ठाकुर को परिवार सहित पीएम आवास पर आने के निमंत्रण दिया. कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. इससे पहले बुधवार को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा की झलक केंद्र सरकार के कामों और नीतियों में परिलक्षित होती है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, कोहरे से निजात की उम्मीद...बढ़ेगी या घटेगी ठंड?
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट करके कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. इस विशेष अवसर पर हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भारतीय समाज और राजनीति पर उन्होंने जो अविस्मरणीय छाप छोड़ी है, उसे लेकर मैं अपनी भावनाओं और विचारों को आपके साथ साझा कर रहा हूं…
यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रामलला के दर्शन के लिए रामपथ पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
सोशल मीडिया पर संदेश में लिखी यह बात
पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है. पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा.
Source : News Nation Bureau