हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी: PM मोदी

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास) पर बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडो़ं लोगों के हुनार और उनके कौशल को समर्पित है.

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास) पर बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडो़ं लोगों के हुनार और उनके कौशल को समर्पित है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : ANI)

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास) पर बजट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बजट का यह वेबिनार भारत के करोडो़ं लोगों के हुनार और उनके कौशल को समर्पित है. हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे हमें उतनी सफलता मिलेगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसे लेकर कई सुझाव भी आए हैं. सभी स्टैक हॉल्डर्स ने इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए इस पर चर्चा की. जो चर्चा संसद में होती है जो चर्चा सांसद करते हैं वैसे ही गहन विचार जनता की ओर से हमें मिला है.

Advertisment

Good News: रोडवेज बसों में सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले- यात्रियों को मिलेगा मनपसंद खाना

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (PM विकास) पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि इस बार जो बजट आया है उसे हम किस तरह से जल्द से जल्द लागू करें और स्टैक हॉल्डर्स के साथ किस प्रकार से इसे काम में लाया जाए इस पर खासा चर्चा हुई है. शहरों में विभिन्न कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं, PM विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ है. महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव के जीवन में खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं. 

PM मोदी ने कहा कि पीएम-विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की समृद्ध परंपरा को संरक्षित तो करना ही करना है... उसका बहुत विकास भी करना है। अब हमें skill infrastructure system को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार नए सिरे से तैयार करने की जरुरत है। हमने छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम-स्वनिधि योजना बनाई... इसका उन्हें लाभ मिला, पीएम-विश्वकर्मा योजना से करोड़ों लोगों की बड़ी मदद होने जा रही है। हर विश्वकर्मा साथी को आसानी से लोन मिले, उनका कौशल बढ़े... यह सुनिश्चित किया जाएगा।

नोट- ये कॉपी एएनआई न्यूज एजेंसी से ली गई है

PM modi PM Vishwakarma Kaushal Samman
Advertisment