PM Modi and Mother Heeraben: वीडियो में नजर आया मां-बेटे का अटूट प्यार

PM Modi and Mother Heeraben Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Naremdra Modi ) ने वेबसाइट के माध्यम से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन ( PM Modi's Mother Heeraben ) के साथ बिताए...

author-image
Shravan Shukla
New Update
PM Modi and Mother Heeraben

PM Modi and Mother Heeraben ( Photo Credit : narendramodi.in/mother/homevideo)

PM Modi and Mother Heeraben Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Naremdra Modi ) ने वेबसाइट के माध्यम से अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन ( PM Modi's Mother Heeraben ) के साथ बिताए पलों को संजोया गया है. इस वीडियो को 'मैं और मेरी मां' शीर्षक दिया गया है, जो कि 4.45 मिनट का है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के बीच कई अहम बातचीत को भी दिखाया गया है, खासकर पीएम मोदी जब पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब के समय का वीडियो. 

Advertisment

मां से मिली भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की सीख

इस वीडियो में पीएम मोदी अपनी मां से मिली सीख का भी जिक्र कर रहे हैं. साथ ही अपनी सरकार की तमाम योजनाओं की प्रेरणा का स्रोत भी वो अपनी मां से मिली सीख को बता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की गहन सीख दे रही हैं. पीएम से बात करते हुए हुए उनकी मां से उनके पूछा था कि 'भाई तू क्‍या काम करता है, मुझे पता नहीं पर जीवन में र‍िश्‍वत कभी मत लेना.' 

ये भी पढ़ें : Maharashtra : उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने शिंदे का थामा हाथ

नितिन गडकरी ने शेयर किया है वीडियो

इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी के बचपन की यादों को भी साझा किया गया है. पीएम मोदी वीडियो में अपनी मां द्वारा मिली अन्य सीखों के भी बारे में बता रहे हैं. जिसमें उन्हें साफ मन से काम करने की सलाह उनकी मां ने दी थी. पीएम मोदी कहते हैं कि उनकी सीखों की वजह से ही मैं देश के हित में कई अहम फैसले कर पाया.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी और उनकी मां का खास वीडियो
  • वीडियो में पुरानी बातों का भी जिक्र 
  • पीएम मोदी की वेबसाइट पर साझा किया गया है वीडियो
PM Modi and Mother Heeraben मैं और मेरी मां मां का आशीर्वाद PM Modi mother Heeraben Narendra Modi न‍ित‍िन गडकरी Prime Minister Naremdra Modi केंद्रीय पर‍िवहन मंत्री न‍ित‍िन गडकरी Heeraben PM modi हीराबेन मोदी
      
Advertisment