/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/15/deepak-sawant-68.jpg)
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने शिंदे का थामा हाथ( Photo Credit : ANI)
Maharashtra : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray faction) और एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) के बीच खींचतान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक बाद एक झटके लग रहे हैं. पहले उद्धव से महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी गई और फिर पार्टी भी छिन गई है. अब उनके लोग और समर्थक भी धीरे धीरे करके उद्धव का साथ छोड़ रहे हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट को बुधवार को एक और बड़ा झटका लगा है. (Deepak Sawant joins Shinde Shiv Sena)
महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने उद्धव ठाकरे गुट का साथ छोड़ दिया है. वे बुधवार को शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद दीपक सावंत को शिवसेना की सदस्यता दिलाई है. इसके बाद सीएम शिंदे ने मीडिया से कहा कि मैं डॉ. दीपक सावंत का हमारी शिवसेना पार्टी में स्वागत करता हूं. हमें उनके अनुभव से काफी लाभ होगा. वहीं, उनके जाने से उद्धव ठाकरे गुट और कमजोर हो सकता है. (Deepak Sawant joins Shinde Shiv Sena)
यह भी पढ़ें : Exclusive: अतीक अहमद की भाभी बोलीं- मेरे पति के जान को खतरा, ये है यूपी पुलिस का प्लान
Maharashtra | Former minister Dr Deepak Sawant from the Uddhav Thackeray faction joins CM Eknath Shinde's Shiv Sena pic.twitter.com/kKijhyjhEg
— ANI (@ANI) March 15, 2023
I welcome Dr. Deepak Sawant to our Shiv Sena party. We will benefit from his experience: Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/Q3FD11T8iL
— ANI (@ANI) March 15, 2023
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता सुभाष देसाई के बेटे भूषण देसाई ने सोमवार को शिंदे की शिवसेना को ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद भूषण ने कहा था कि मेरे लिए बालासाहेब ठाकरे भगवान हैं. शिंदे की शिवसेवा हिंदुत्व के विचारों को आगे बढ़ा रही है, उनपर मुझे भरोसा है. मैंने शिंदे के साथ पहले भी कार्य किया है और आगे भी उनके साथ ही खड़ा रहूंगा. (Deepak Sawant joins Shinde Shiv Sena)
HIGHLIGHTS
- पहले उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की कुर्सी गई और फिर पार्टी भी छिन गई है
- मैं डॉ. दीपक सावंत का हमारी शिवसेना पार्टी में स्वागत करता हूं : CM एकनाथ शिंदे