PM मोदी व्हाट्सऐप चैनल पर भी छाए, एक सप्ताह में सब्सक्राइबर 50 लाख पार पहुंचे

पीएम मोदी ने कहा, जैसा कि हम 50 लाख से अधिक अधिक का समुदाय बन चुके हैं, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता  हूं जो मेरे व्हाट्सऐप चैनल के जरिए उनके साथ जुड़े हुए हैं

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 25 Sep 2023, 07:47:16 PM
pm modi

pm modi (Photo Credit: social media)

highlights

  • पहली पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में सैकड़ों प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं
  • हम 50 लाख से अधिक अधिक का समुदाय बन चुके हैं:  पीएम मोदी 
  • फेसबुक पर पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं

नई दिल्ली:  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता का पैमाना मापना कठिन है. ये आसमान छू रही है. एक्स (ट्विटर), फेसबुक के बाद अब व्हाट्सऐप पर भी उनकी धाक देखी जा रही है. उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी के व्हाट्सऐप चैनल पर नए फीचर से जुड़ने के बाद मात्र एक सप्ताह में 50 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. 20 सितंबर को पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल ने एक मील का पत्थर हासिल किया है. उसने मात्र एक दिन में दस लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल पर पहली पोस्ट पर कुछ ही मिनटों में सैकड़ों प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. 

ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi Rajasthan Visit: जयपुर में बोले PM Modi, गहलोत सरकार ने जनता के 5 साल बर्बाद किए, BJP की वापसी तय

आपको बता दें कि हाल ही में व्हाट्सअप चैनल पर साझा किए एक संदेश में पीएम मोदी ने कहा, जैसा कि हम 50 लाख से अधिक अधिक का समुदाय बन चुके हैं, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता  हूं जो मेरे व्हाट्सऐप चैनल के जरिए उनके साथ जुड़े हुए हैं. आप में से हर के निरंतर समर्थन और जुड़ाव को लेकर मैं आभार व्यक्त  करता हूं.’

पीएम मोदी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोइंग गजब की रही है. एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उस पर 91 मिलियन फॉलोअर्स के पीएम मोदी सबसे अधिक फॉलो किए जाने  वाले भारतीय राजनेताओं में से एक हैं. साथ ही फेसबुक पर पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 78 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े सीएम केजरीवाल  

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के साथ  “जुड़े रहने” को लेकर वाट्सएप चैनल से जुड़े. इस चैनल पर “दिल्ली सरकार की उपलब्धियों पर जानकारी और अपडेट” प्रदान किया जाएगा. मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप ने हाल में भारत और 150 अन्य देशों में चैनल नामक अपना टेलीग्राम जैसा फीचर जोड़ा है. 

 

First Published : 25 Sep 2023, 07:35:22 PM