उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर पूरे देश में जमकर आक्रोश फैला है. 19 वर्षीय दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या पर लोगों में गुस्से का माहौल है. खेल जगत की हस्तियों और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इस घटना की निंदा कर रहे हैं. दलित लड़की के साथ हैवानगी करने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग उठ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर हाथरस पीड़िता की तस्वीरें वायरल हो रही है. मगर इसकी सच्चाई कुछ और है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरस तस्वीर में बताया गया है कि यह हाथरस की गैंगरेप पीड़ित लड़की है. वायरल फोटो में लिखा गया है, 'मैं आपके देश की लड़की हूं, मेरा ये अपराध है. मेरे बारे में सोचकर तो देखो चारप लोगों ने मिलकर अत्याचार किया. रीढ़ की हड्डी तोड़ी, जुबान भी काट दी. आप खुद सोचो? कैसे बर्दाश्त किया होगा इनका दर्द?' फोटो में आगे लिखा है, 'अपनी मां बहन से प्यार करते हो तो बचा लो उन्हें. मुझे न्याय दोगे तो शायद वह भी बच जाएंगी. भाइयों मुझे न्याय दोगे ना.'
लोग इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन असलियत इससे परे है. असल में यह फोटो चंडीगढ़ की लड़की मनीषा है. मनीषा ने पिता ने इस बात का खुलासा किया है. चंडीगढ़ के निवासी मोहन लाल यादव ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर हाथरस की रेप पीड़िता मनीषा मानकर शेयर की जा रही है. जबकि उनकी बेटी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है.' मोहन लाल यादव ने ऐसे शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है.