logo-image

Petrol Diesel Prices: यूपी के इन शहरों में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, चेक करें नई रेट लिस्ट

Petrol Diesel Prices:  ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 77.87 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 81.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार का रहा

Updated on: 23 Apr 2023, 08:49 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Prices:  ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 77.87 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 81.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार का रहा है. हालांकि आज यानी रविवार को भी देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखा गया है. कई शहरों में तेल महंगा तो कई में सस्ता हुआ है. इसके साथ ही देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. 

Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी ने दिलाई गर्मी से राहत

चेन्नई को छोड़कर बाकि महानगरों में तेल के भाव स्थिर

सरकारी तेल कंपनियों की ओर जारी नई के लिस्ट के अनुसार बिहार में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 49 पैसे और 46 पैसे महंगा हुआ है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी तेल का भाव चढ़ा है. यहां पेट्रोल 72 पैसे तो डीजल 70 पैसे महंगा हुआ है. पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 47 पैसे और 43 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल पर 68 पैसे तो डीजल पर 60 पैसे गिरे हैं. देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 22 पैसे गिरा है. इन राज्यों के अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. देश में चार महानगरों की बात करें तो चेन्नई को छोड़कर बाकि महानगरों में तेल के भाव स्थिर बने हुए हैं. 

 Coronavirus : दिल्ली-महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, जानें आज कितने आए केस

देश के बड़ें शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के भाव प्रति लीटर डीजल के भाव प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये  89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.73 रुपये 94.33 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये  92.76 रुपये
5 नोएडा 96.59 रुपये  89.76 रुपये
6 गाजियाबाद 96.26 रुपये 89.45 रुपये
7 लखनऊ 96.35 रुपये 89.55 रुपये
8 पटना 107.59 रुपये 94.36 रुपये
9 पोर्टब्लेयर  84.10 रुपये 79.74 रुप