logo-image

बिहार विधानसभा चुनावः देवेंद्र फडणवीस ने किया दावा-मोदी जी पर जनता को भरोसा, बनेगी NDA की सरकार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में एनडीए फिर से वहां सरकार बनाएगी.

Updated on: 26 Sep 2020, 12:00 AM

नई दिल्ली :

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) का आगाज हो गया. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कोरोना वायरस संकट के बीच देश में होने वाले ये पहले बड़े चुनाव हैं. इस बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. वहीं 10 नवंबर को पता चल जाएगा कि बिहार की कमान इस बार कौन संभालेगा.

चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही एनडीए और महागठबंधन ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में एनडीए फिर से वहां सरकार बनाएगी.

इसे भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनावः 28 अक्टूबर, 3-7 नवंबर को वोटिंग, 10 नवंबर को नतीजे

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'COVID के दौरान दुनिया में पहली बार इस तरह का एक बड़ा अभ्यास आयोजित किया जा रहा है. बिहार के लोगों को मोदी जी पर भरोसा है. नीतीश कुमार जी और सुशील मोदी जी की सरकार ने लोगों के लिए काम की है. इसे फिर से चुना जाएगा.

और पढ़ें:बिहार चुनाव 2020: किस जिले में कब होगी वोटिंग, यहां जानें पूरी डिटेल

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस को बिहार बीजेपी चुनाव का इंचार्ज बनाया गया है. बिहार में चुनाव कब-कब होंगे यहां देखें

पहला चरण: 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण: 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
तीसरा चरण: 7 नवंबर को 78 सीटों पर मतदान
चुनाव के नतीजे: 10 नवंबर