logo-image

पटना में हुए बम विस्फोट में चार घायल

पटना में हुए बम विस्फोट में चार घायल

Updated on: 14 Nov 2021, 07:00 PM

पटना 14 नवंबर:

पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके में रविवार दोपहर एक शक्तिशाली बम विस्फोट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एएसपी दानापुर सैयद इमरान मसूद ने मामले की जांच के लिए मौके का दौरा किया है।

मसूद ने कहा, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बम कहां रखा गया था। विस्फोट के कारण एक दूसरे से सटी दो इमारतों का एक हिस्सा ढह गया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

धमाका दानापुर सेना छावनी में एक ठेकेदार मोहम्मद शफीक और मोहम्मद ओन के घर में हुआ। जोरदार धमाका होने से दोनों के घरों की बगल की दीवार गिर गई, वहीं बगल के मकान के शीशे भी टूट गए।

घायलों की पहचान शफीक के बेटे शाहिद अब्दुल्ला, पत्नी आएशा खातून, मां सबद्रिना और जायदा खातून के रूप में हुई है। उन सभी को शुरू में अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर में भर्ती कराया गया और बाद में उनकी हालत गंभीर होने के कारण पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया है कि बम शफीक के घर में रखा था, जो ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या इस घटना का दानापुर छावनी में काम से कोई संबंध है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.