logo-image

बैंकॉक से दिल्ली आ रहे विमान में हुई विदेशी यात्री की मौत, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

बैंकॉक से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक विमान में एक विदेशी यात्री का अचानक तबीयत खराब हो गई. अस्पताल में डॉक्टर्स ने यात्री को मृत घोषित कर दिया

Updated on: 05 Oct 2018, 02:06 PM

नई दिल्ली:

बैंकॉक से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक विमान में एक विदेशी यात्री का अचानक तबीयत खराब हो गई. शुक्रवार यानी आज विमान जब बैंकॉक से दिल्ली आ रही थी इस दौरान पैसेंजर की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

इसके बाद विदेशी यात्री को स्पाइसजेट के कर्मचारी को निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री के मौत के पीछे वजह क्या है.

बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे के करीब 189 पैसेंजर को लेकर स्पाइस जेट SAG-88 विमान दिल्ली के लिए उड़ा था.

और पढ़ें : एयर इंडिया को घाटे उबारने के लिए जल्द दिया जाएगा पैकेज: जयंत सिन्हा