गुरुवार को हो सकता है संसद के मौजूदा बजट सत्र का समापन

विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए सत्र के समापन के लिए अपनी पार्टियों की ओर से संसदीय कार्य मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को कई सांसदों से 100 से अधिक औपचारिक पत्र प्राप्त हुए हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Only 10 hours of work was done in the Rajya Sabha in two weeks

भारतीय संसद( Photo Credit : फाइल)

चार राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश में 27 मार्च से विधानसभा के चुनाव शुरू हो रहे हैं. इसके मद्देनजर संसद के मौजूदा बजट सत्र की अवधि कम की जा सकती है और इस सत्र का समापन गुरुवार को हो सकता है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अनुरोध किया था कि सत्र की अवधि, जिसे मूल रूप से 8 अप्रैल तक जारी रखने के लिए निर्धारित किया गया था, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण घटा दिया जाना चाहिए.

सूत्र ने विभिन्न दलों के नेताओं के अनुरोध के आधार पर कहा कि 8 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे भाग के घटने की संभावना है और यह 25 मार्च को समाप्त हो सकता है. कई राजनीतिक दलों, विशेषकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यह अनुरोध किया था क्योंकि पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए सत्र के समापन के लिए अपनी पार्टियों की ओर से संसदीय कार्य मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को कई सांसदों से 100 से अधिक औपचारिक पत्र प्राप्त हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःचुनाव-संसद की रणनीति के लिए देर रात 3 से 4 बजे तक चलती हैं नड्डा-शाह की बैठकें

लोकसभा और राज्यसभा में तृणमूल के नेताओं क्रमश: सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ'ब्रायन ने क्रमश: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से अनुरोध किया था कि दोनों सदनों को स्थगित कर दिया जाए. बजट सत्र का पहला भाग 29 जनवरी को शुरू हुआ और 29 फरवरी को समाप्त हुआ. एक अवकाश के बाद, बजट सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च को शुरू हुआ.

यह भी पढ़ेंःसंसद में गूंजा महाराष्ट्र का मामला, जावड़ेकर बोले- 'गृहमंत्री वसूली कर रहे हैं, सारे देश ने देखा'

27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होंगे. 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच असम में तीन चरणों में 126 सीटों के लिए मतदान होगा. पुडुचेरी में 30, तमिलनाडु में 234 और केरल में 140 सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होगा. इन चुनावों के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार को खत्म हो सकता है संसद का बजट सत्र
  • 5 राज्यों में चुनावों के मद्देनजर हो सकता है समापन
  • 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच होने हैं 5 राज्यों में चुनाव
गुरुवार को हो सकता है बजट सत्र का समापन संसद का बजट सत्र बजट सत्र parliament-session-2021 संसद सत्र parliament Budget Session of Parliament parliament-session
      
Advertisment