संसद के मानसून सत्र में 32 विधेयक होंगे पेश, सरकार बोली- बिना चर्चा बिल पास नहीं करेंगे

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जोकि 12 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि इस सत्र के दौरान विभिन्न विभागों ने 32 विधेयकों को दोनों सदनों में पेश करने के संकेत दिए हैं, जिनमें से 14 विधेयक एकदम तैयार हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Parliament

संसद का मानसून सत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जोकि 12 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि इस सत्र के दौरान विभिन्न विभागों ने 32 विधेयकों को दोनों सदनों में पेश करने के संकेत दिए हैं, जिनमें से 14 विधेयक एकदम तैयार हैं. सरकार ने कहा कि वह इन विधेयकों पर लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा करना चाहती है. बिना चर्चा के हम विधेयकों को पारित नहीं करेंगे. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इन विधेयकों में से कुछ विधेयकों पर संसद की स्थायी समितियों की ओर से पहले ही चर्चा की जा चुकी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Sawan 2022 Kanwar Yatra Importance: सावन के दौरान निकलती है कांवड़ यात्रा, जानें इसका महत्व

‘असंसदीय’ शब्दों को लेकर हंगामे पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सरकार ने लगभग 45 दलों को आमंत्रित किया था, जिनमें से 36 ने हिस्सा लिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की. जिन मुद्दों को उठाया गया, उनमें उन शब्दों का भी उल्लेख किया गया जिन्हें ‘असंसदीय’ घोषित किया गया है. 

यह भी पढ़ें : आज होगा धमाका ! लॉन्च होगा Oppo का पहला धांसू टेबलेट, जानें कीमत

वहीं, संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा, संघीय ढांचे पर प्रहार, महंगाई, अग्निपथ योजना और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग सहित 20 मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की है तो वहीं सरकार ने जवाब दिया कि नियम और प्रक्रिया के तहत सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. संसद के मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि कांग्रेस ने 13 मुद्दों और अन्य विपक्षी दलों ने 7 विभिन्न मुद्दों पर सरकार से चर्चा कराने की मांग की है.

govt monsoon session prahlad joshi monsoon session 32 bills parliament govt monsoon session bill debate monsoon-session Unparliamentary Words
      
Advertisment