Parliament Breach Case: सागर की सीक्रेट डायरी उगल रही राज, जानें घर छोड़ने से पहले क्या लिखा?

Parliament Breach Case: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपी सागर शर्मा की सीक्रेट डायरी उगलेगी गहरे राज, जानें घर से निकलने से पहले सागर ने डायरी में क्या लिखा?

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Parliament Security Breach Case Know What is In Sagar Secret Diary

Parliament Security Breach Case Know What is In Sagar Secret Diary ( Photo Credit : File)

Parliament Breach Case: संसद की सुरक्षा उल्लंघन मामले को लेकर रोजाना नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल संसद में कूदने वाले आरोपी सागर शर्मा की एक सीक्रेट डायरी पुलिस ने बरामद की है. सागर की ये सीक्रेट डायरी कई गहरे राज उगल रही है. खास तौर पर सागर इस घटना को अंजाम देने से पहले जब घर से निकला तो वह क्या सोच रहा था. उसके मन में क्या चल रहा था वो सब सागर ने इस डायरी में लिखा है. 

Advertisment

आरोपी सागर शर्मा का घर लखनऊ में है. यहां पर पुलिस ने तलाशी के दौरान एक सीक्रेट डायरी हासिल की है. इस डायरी से कई राज सामने आने की आशंका भी है. डायरी में उन्होंने लिखा है कि घर से विदा होने का वक्त आ गया है. इस डायरी में उसने अपनी सोच को उतारने की कोशिश की है. 

यह भी पढ़ें - Parliament Security Breach: संसद में 3 लोगों के कूदने की थी योजना, जानें कौन है

सागर की सीक्रेट डायरी में क्या है ?
सागर ने अपनी डायरी में घर छोड़ने से पहले लिखा- 'अब घर से विदा होने का समय पास आ गया है. एक तरफ डर भी लग रहा है और दूसरी तरफ कुछ कर गुजरने की आग भी सीने में दहक रही है. काश मैं अपनी ये हालत अपने मां-बाप को बता पाता या समझा पाता. लेकिन ऐसा नहीं है मेरे लिए संघर्ष का रास्ता ही सही है. मैं 5 साल तक इंतजार किया है, कि कब वो दिन आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य के लिए आगे बढूंगा. सागर ने अपनी डायरी में आगे लिखा कि, ताकत व्यक्ति वह नहीं है जो छीनना जानता है, बल्कि जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है वही असली ताकतवर है.'  


इन तथ्यों की तलाश में पुलिस
सागर की सीक्रेट डायरी के बाद पुलिस कुछ तथ्यों की तलाश में जुटी हुई है. आखिर सागर का मकसद क्या था? सागर इस तरह की बातें क्यों लिख रहा था? अपने घर से सागर बेंगलूरु क्यों गया. बेंगलूरु में सागर किन लोगों के संपर्क में आया. ऐसे कुछ सवाल है जिनके जवाब पुलिस खंगालने में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि सागर की देश विरोधी संगठनों से नजदीकियां हैं. फिलहाल पुलिस इससे जुड़े तथ्य तलाश रही है. 

साइबर क्राइम सेल भी कर रहा पड़ताल
सागर के यहां से मिली चीजों की पड़ताल साइबर क्राइम सेल भी कर रहा है. साइबर सेल की दो टीम सागर के इंटरनेट मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम की तलाश कर रही है. बता दें कि सागर इंटरनेट पर ज्यादा वक्त गुजारता था.

HIGHLIGHTS

  • गहरे राज उगलेगी सागर की सीक्रेट डायरी
  • घर से निकलने से पहले सागर ने लिखा- अब घर से विदा होने का वक्त नजदीक
  • घर से निकलकर बेंगलूरु क्यों गया सागर, कई सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस
Parliament Security news Parliament Breach Case Parliament Security Breach
      
Advertisment