फिर किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान, हाई अलर्ट पर खूफिया एजेंसी

पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. खबर है कि हाल ही में रावलपिंडी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई है.

पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. खबर है कि हाल ही में रावलपिंडी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
file

फिर बड़े हमले की साजिश रच रहा पाकिस्तान, हाई अलर्ट पर खूफिया एजेंसी( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. खबर है कि हाल ही में रावलपिंडी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई के बीच सीक्रेट मीटिंग हुई है. ये मीटिंग भारत पर आतंकी हमले को लेकर की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 अगस्त के बाद को जैश के आतंकी और मसूद अजहर के भाई 'अमीर' मौलाना अब्दुल रऊफ अशगर से आईएसआई के दो अधिकारियों ने मुलाकात की थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद से ही भारतीय खूफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शिवसेना की सरकार से मांग, चेतन चौहान की मौत की हो CBI जांच

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में खूफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर इसलिए हैं क्योंकि पुलवामा हमले से पहले भी इस तरह की एक बैठक की गई थी. वहीं बताया जा रहा है कि रावलपिंडी में अब्दुल रऊफ औऱ आईएसआई के बीच हुई इस बैठक का खाका इस्लामाबाद के जैश मरकज ने तैयार किया था.

यह भी पढ़ें: CWC की बैठक में बड़ा फैसला, जानें कब कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे राहुल गांधी

वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने जिस तरह से देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किए हैं, इससे बौखलाया आईएसआई ने आईएसआईएस के खुरासान मॉड्यूल पर भारत में कुछ बड़ा करने का दबाव बनाया है. देश की राजधानी दिल्ली में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार मुस्तकीम उर्फ युसूफ खान को फिदायीन व लोन वुल्फ अटैक कराने के लिए तैयार करना उसी साजिश का हिस्सा था, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते नाकाम कर दिया, लेकिन जिस तरह युसुफ खान से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार, आईएसआईएस की टी शर्ट और आत्मघाती हमले के लिए तैयार की गई जैकेट आदि रिकवरी हुई है और यह पता चला है कि वह साल 2015 से आईएसआईएस के आईएसकेपी ग्रुप के अलग-अलग कमांडर के संपर्क में था.

INDIA ISI pakistan ISIS terrorist Jaish E Mohammed
      
Advertisment