logo-image

इमरान खान ने किया दावा, पीएम मोदी ने 'पाकिस्तान डे' के मौके पर दी पाक को बधाई

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट किया, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल डे पर पाकिस्तान की जनता को बधाई दी है.

Updated on: 23 Mar 2019, 12:10 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट कर दावा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 'पाकिस्तान डे' के मौके पर देश के लोगों को शुभकामनाएं दी है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट किया, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल डे पर पाकिस्तान की जनता को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने अलगाववादियों पर करारा वार, यासीन मलिक की पार्टी JKLF को किया बैन

इमरान के मुताबिक, अपने इस संदेश में पीएम मोदी ने कहा है कि 'मैं पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देता हूं. वक्त आ गया है कि उपमहाद्वीप के लोग मिलकर लोकतंत्र और शांति बहाली के लिए काम करें, ताकि आतंक और हिंसा मुक्त माहौल और आतंक के लिए कोई जगह नहीं हो.