पाकिस्तान बार-बार दुस्साहस करता है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ती है. इस बार पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) ने भारत की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्पेशल कमांडो तैनात किया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित होने से पाकिस्तान बौखला गया है. इसके बाद से ही वह लगातार भारत के खिलाफ नापाक हरकत कर रहा है.
सरकारी स्रोत के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने गुजरात से लगी सरक्रीक घाटी में स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडो तैनात किए हैं. इस एसएसजी कमांडो को इकबाल-बाजवा के नाम जाना जाता है. इस कमांडो का काम भारत विरोधी गतिविधियों पर नजर रखना है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रच रहा है. हालांकि, अभी तक किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि कश्मीर मामले में समर्थन हासिल करने के मामले में अंतरराष्ट्रीय जगत में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी निगाहें अब इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी (आर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन) पर टिका दी हैं. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सहायक फिरौदस आशिक अवान ने निजी चैनलों से बातचीत में कहा कि ओआईसी की आवाज को फिर से जिंदा करने की कोशिशें की जा रही हैं ताकि 'कश्मीर की आवाज को दबाया नहीं जा सके और वहां हो रहे मानवाधिकार हनन की घटनाएं अधिक प्रभावी तरीके से उठाई जा सकें.'
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो