logo-image

शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पीएम को भारत रत्न दिए जाने की मांग की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए पीएम मोदी को भारत रत्न मिलना चाहिए।

Updated on: 26 Jan 2017, 03:52 PM

highlights

  • शरद पवार को पद्म विभूषण देने पर केजरीवाल का पीएम मोदी पर तंज
  • सीएम केजरीवाल ने कहा, ...पीएम मोदी को भारत रत्न मिलना चाहिए
  • पीएम मोदी ने शरद पवार पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

नई दिल्ली:

पद्म पुरस्कार का ऐलान हो और उसकी आलोचना नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता है। बुधवार को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। जिसमें 89 लोगों का नाम है। सरकार ने देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए सात लोगों को चुना है। जिसमें राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार का नाम है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए पीएम मोदी को भारत रत्न मिलना चाहिए।'

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनसीपी को 'नैचुरली करप्ट पार्टी' बताया था। पीएम मोदी ने कहा था, 'एनसीपी राष्ट्रवादी पार्टी नहीं बल्कि भ्रष्टाचारवादी पार्टी है।'

और पढ़ें: मिलिए उन गुमनाम चेहरों से जिन्हें मिलेगा 2017 का पद्म पुरस्कार

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने अपना पुरस्कार किसानों को समर्पित करते हुए कहा, 'उनके 50 साल से ज्यादा लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कृषि क्षेत्र में किए गए कामों को देश ने मान्यता दी है।'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने राजपथ पर प्रोटोकॉल तोड़ लोगों का किया अभिवादन