logo-image

श्रीलंका में 2023 के पहले 4 महीनों में रोड एक्सीडेंट में 700 से अधिक लोग मारे गए

श्रीलंका में 2023 के पहले 4 महीनों में रोड एक्सीडेंट में 700 से अधिक लोग मारे गए

Updated on: 13 Jun 2023, 04:15 PM

कोलंबो:

श्रीलंका में इस साल के पहले चार महीनों के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता निहाल थल्दुवा ने मीडिया को बताया कि दी गई अवधि के दौरान कुल 8,202 दुर्घटनाएं हुईं। आगे कहा कि इन घटनाओं में से 2,799 में मोटरबाइक शामिल हैं, जबकि अन्य 1,399 में तिपहिया वाहन शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि मरने वालों में 220 बाइक सवार, 102 यात्री और 179 पैदल यात्री थे। पुलिस के अनुसार, श्रीलंका में 2022 में करीब 19,740 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 2,485 लोग मारे गए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.