logo-image

कपिल सिब्बल के डिनर में नेताओं ने माना- पहले BJP को UP रोकना है, फिर...

अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (kapil sibal) ने सोमवार को विपक्ष के बड़े नेताओं को अपने घर पर डिनर पर बुलाया है. सिब्बल की डिनर में कई पार्टियों के नेता पहुंचे हैं.

Updated on: 09 Aug 2021, 11:49 PM

highlights

  • बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना बेहद जरूरी है 
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल की डिनर में कई पार्टियों के नेता पहुंचे हैं
  •  

नई दिल्ली:

अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (kapil sibal) ने सोमवार को विपक्ष के बड़े नेताओं को अपने घर पर डिनर पर बुलाया है. सिब्बल की डिनर पार्टी में कई पार्टियों के नेता पहुंचे हैं. कपिल सिब्बल के डिनर में पहुंचे सभी नेताओं ने माना है कि बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना बेहद जरूरी है. उमर अब्दुल्ला ने कपिल सिब्बल की तारीफ भी की. डिनर में पहुंचे ज्यादातर लीडर्स का मानना है कि सबको मिलकर पहले बीजेपी को उत्तर प्रदेश में रोकना है उसके बाद 2024 में.

यह भी पढ़ें : गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा- यह मेडल केवल मेरा नहीं, पूरे देश का

कपिल सिब्बल के डिनर में लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, डेरेक ओबेरॉयन, प्रफुल्ल पटेल, गुलाम नबी आजाद, पी. चिदंबरम, आनंद शर्मा, संदीप दीक्षित, तिरुचि शिवा, डी. राजा, सीताराम येचुरी, पृथ्वीराज चव्हाण, रामगोपाल यादव, संजय सिंह, मनोज झा, मनीष तिवारी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, शरद पवार, संजय राउत, शशि थरूर, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली शामिल हुए हैं.

आपको बता दें कि कांग्रेस अब सभी विपक्षी दलों को अपने नेतृत्व में एकजुट करना चाहती है. ये डिनर तो सिर्फ राजनीतिक विचार-विमर्श का एक बहाना है. संसद में खासतौर पर कांग्रेस पेगासस जासूसी मामले के उठाना चाहती है, लेकिन इस पर मोदी सरकार बहस कराने को तैयार नहीं हो रही है. इसे लेकर मोदी सरकार ने कहा कि उन्होंने पेगासस की कंपनी से किसी तरह की कोई डील नहीं की है, लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस की मांग है कि अगर सरकार और इसकी एजेंसियों ने पेगासस का इस्तेमाल नहीं किया तो सच सामने आना चाहिए और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट को करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा में नकली मुसीबतों से लाभ लेने की कोशिश कर रही तृणमूल : भाजपा

इन 15 पार्टियों के नेता हुए शामिल 

  • TDP
  • TRS
  • YSR कांग्रेस
  • अकाली दल
  • NCP
  • DMK
  • RJD
  • BJD
  • सपा
  • आप
  • शिवसेना
  • NC
  • लेफ्ट (सीपीएम, सीपीआई)
  • TMC
  • RLD