गैस की बढ़ती कीमतों पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से पूछा- क्या इन्हीं अच्छे दिनों का वादा था?

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि आमजनों की जेबें काटकर भाजपा अपने अरबपति मित्रों की जेबें भरती है.

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि आमजनों की जेबें काटकर भाजपा अपने अरबपति मित्रों की जेबें भरती है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने इस बार गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि आमजनों की जेबें काटकर भाजपा अपने अरबपति मित्रों की जेबें भरती है. उन्होंने कहा कि एक साल में सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 140 रुपए बढ़ चुके हैं क्या इन्हीं अच्छे दिनों का वादा था?

Advertisment

यह भी पढ़ें: LIVE: किसान आंदोलन में हिस्सा लेने मध्य प्रदेश से सिंघु बॉर्डर पहुंचीं महिला प्रदर्शनकारी 

प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा, 'बीजेपी सरकार का खेल समझिए. उसके पास अरबपति मित्रों के लिए लोन माफी है, बड़े-बड़े ठेके हैं. लेकिन आम जनों के लिए सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं, पेट्रोल-डीजल महंगा हो रहा है, व्यापार मंदा है और महंगाई बढ़ रही है. इधर आमजनों की जेबें काटकर बीजेपी अपने अरबपति मित्रों की जेबें भरती है. एक साल में सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 140 रुपए बढ़ चुके हैं. क्या इन्हीं अच्छे दिनों का वादा था?'

publive-image

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

दरअसल, एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 140 रुपये महंगा हो चुका है. घरेलू गैस कनेक्शन की गैस रीफिल पर एक साल में 140 रुपये बढ़े हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जनवरी में सब्सिडी के 14.2 किलो के सिलेंडर की रीफिल के लिए उपभोक्ताओं को 554 रुपये चुकाने पड़ते थे, मगर इस साल जनवरी तक इसी सिलेंडर के दाम बढ़कर 694 पहुंच गए हैं. प्रियंका गांधी ने इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर सरकार को घेरा है.

congress Modi Government priyanka-gandhi प्रियंका गांधी LPG Gas Price एलपीजी गैस कीमत
      
Advertisment