logo-image

अमेरिका में ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीए.2 प्रमुख स्ट्रेन : सीडीसी

अमेरिका में ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीए.2 प्रमुख स्ट्रेन : सीडीसी

Updated on: 30 Mar 2022, 10:25 AM

लॉस ऐंजिल्स:

अमेरिका में ओमिक्रॉन सबवेरिएंट बीए.2 प्रमुख स्ट्रेन बन गया है। ये जानकारी यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मूल ओमिक्रॉन स्ट्रेन की तुलना में ये वेरिएंट तेजी से बढ़ रहा है।

सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार, 26 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए बीए.2 वेरिएंट के कारण मामलों में 54.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार, बीए.2 सबवेरिएंट मूल बीए.1 ओमिक्रॉन स्ट्रेन की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.