Odisha Train Accident : बालासोर पहुंची ममता बनर्जी बोलीं- अगर ट्रेन में ये डिवाइस होता तो हादसा नहीं होता

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने लोगों को रुला दिया है. बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची और कहा- ये राजनीति का समय नहीं है.

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने लोगों को रुला दिया है. बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंची और कहा- ये राजनीति का समय नहीं है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
mamata banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का लिया जायजा( Photo Credit : File Photo)

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने देशवासियों को पूरी तरह से विचलित कर दिया है. बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की टक्कर में अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 900 से अधिक यात्री घायल हैं. इस बीच पश्चिम बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर चिंता व्यक्त की और खुद घटनास्थल पर पहुंच गईं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर कहा कि ये वक्त राजनीति का नहीं है. (Odisha Train Accident)

Advertisment

यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान- इस कारण हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, रेल मंत्री के साथ मेरी मुलाकात हुई है. उन्होंने आगे कहा कि अब तक का यह सबसे बड़ा रेल हादसा है. 1981 में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. एंटी कोलिशन डिवाइस इस ट्रेन में नहीं था. अगर ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस होता तो यह हादसा नहीं होता. हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है, हम उनके घरवालों को 5-5 लाख रुपये देंगे. हम राज्य सरकार और रेलवे का राहत और बचाव कार्य में पूरा सहयोग करेंगे. (Odisha Train Accident)

यह भी पढ़ें : Horoscope June 3 : आज आपका दिन कैसा रहेगा? जानें 3 जून को क्या कहती हैं राशियां

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भूंइया, टीएमसी के सांसद डोला सेना और कुछ अफसरों की एक टीम ट्रेन हादसे के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी. साथ ही हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए 40 डॉक्टरों की भी एक टीम भी भेजी गई है. रात में ही पश्चिम बंगाल की सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. ये आपातकालीन नंबर है- 033- 22143526/22535185... (Odisha Train Accident)

odisha Coromandel Express odisha-train-accident balasore-train-accident cm-mamata-banerjee Coromandel Express accident train accident today coromandel express route Mamata Banerjee reached Balasore Mamata In Balasore
Advertisment