Odisha Train Accident : केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान- इस कारण हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा

Odisha Train Accident Update : ओडिशा ट्रेन हादसे में अबतक 280 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री ने ट्रेन हादसे की वजह बताई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
train accident1

Odisha Train Accident( Photo Credit : File Photo)

Odisha Train Accident Update : ओडिशा में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है. बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई है. इस हादसे में अबतक 280 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 900 से अधिक लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को बड़ा बयान जारी कर ओडिशा ट्रेन हादसे की वजह बताई है. (Odisha Train Accident Update)

Advertisment

यह भी पढ़ें : Horoscope June 3 : आज आपका दिन कैसा रहेगा? जानें 3 जून को क्या कहती हैं राशियां

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बालासोर रेल हादसे की स्थिति का जायजा लिया है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये ट्रेन हादसा बेहद की दुखद है. प्रशासन, एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय लोग सभी मिलकर राहत और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बालासोर आएंगे और यहां की स्थिति का जायजा लेंगे. इसके बाद वे अस्पतालों में घायलों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानेंगे. (Odisha Train Accident Update)

यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे की तस्वीरें आईं सामने, Video देखकर कांप जाएंगी रूह 

धर्मेंद्र प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये घटना कुछ तकनीकी कारण से हुई है. इस हादसे की जांच के लिए रेलवे विभाग ने एक कमेटी भी बनाई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह से यहां घटनास्थल पर मौजूद हैं, वे इस विषय को खुद देख रहे हैं. पीएमओ के अनुसार, ओडिशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो रहे हैं, जहां वे बालासोर रेल हादसे के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेंगे. (Odisha Train Accident Update)

Train Accident Coromandel Express balasore-train-accident odisha-train-accident Balasore coromandel express route train accident today odisha Coromandel Express accident train accident in odisha
      
Advertisment