/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/25/pv-narasimha-rao-84.jpg)
सोनिया ने नरसिम्हा राव को किया याद, पोते ने कांग्रेस से पूछा सवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)
कांग्रेस ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को अपनी पार्टी का गौरव बताया है. नरसिम्हा राव की याद में तेलंगाना में कांग्रेस ने वर्षभर चलने वाले जन्मशताब्दी समारोह का शुभारंभ किया है तो इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर पीवी नरसिम्हा की प्रशंसा की. जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते और बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने तीखा वार किया है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए एनवी सुभाष ने कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछे हैं.
य़ह भी पढ़ें: Rajasthan Political crisis LIVE: बहुमत साबित करने की मांग पर अड़ी कांग्रेस, आज करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
तेलंगाना कांग्रेस ने शुक्रवार को नरसिम्हा राव का जन्म शताब्दी समारोह शुरू किया है. इस पर पलटवार करते हुए एनवी सुभाष ने कहा, 'उनके (पीवी नरसिम्हा राव) योगदान की सराहना करने में कांग्रेस को 16 साल क्यों लगे? सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी भी उनके जन्म या पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत नहीं की.'
Why did Cong take 16yrs to appreciate his contributions? Sonia Gandhi&R.Gandhi never attended events held to mark his birth/death anniversary:NV Subhash,grandson of ex-PM PV Narasimha Rao&Telengana BJP leader on T'gana Cong organising events on birth centenary of PV Narasimha Rao pic.twitter.com/kilBc6uU5u
— ANI (@ANI) July 25, 2020
य़ह भी पढ़ें: राजस्थान गवर्नर के आधा दर्जन सवालों ने उड़ा दी सीएम अशोक गहलोत की नींद
बता दें कि इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी का पत्र पढ़ा गया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नरसिम्हा राव की उपलब्धियों और योगदान पर गर्व है. सोनिया गांधी ने एक संदेश में कहा, 'राव का कार्यकाल कई राजनीतिक, सामाजिक और विदेश नीति की उपलब्धियों से भरा रहा. वह एक समर्पित कांग्रेसी थे, जिन्होंने विभिन्न क्षमताओं में पार्टी के प्रति समर्पित रूप से कार्य किया.' संदेश में गांधी ने कहा, 'नरसिम्हा राव एक सम्मानित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय हस्ती थे और कांग्रेस को उनकी विभिन्न उपलब्धियों और योगदानों पर गर्व है. राज्य और राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में लंबा जीवन बिताने के बाद वह ऐसे समय देश के प्रधानमंत्री बने जब गंभीर आर्थिक संकट था.'
य़ह भी पढ़ें: 29 जुलाई को अंबाला एयरफोर्स पहुंच सकता है राफेल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राव की प्रशंसा की. राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा, 'इस दिन, भारत ने आर्थिक परिवर्तन के एक नए मार्ग को अपनाया. पी.वी. नरसिम्हा राव और डॉ. मनमोहन सिंह ने उदारीकरण के युग की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुझे उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे युवाओं के बीच भारत की विकास की कहानी और उल्लेखनीय व्यक्तियों के बारे में जानने के लिए रुचि को पुनर्जीवित करेगा.'
Source : News Nation Bureau