पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भारत पर कोई भी बुरी नजर नहीं डाल सकता: जेपी नड्डा

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत की अखंडता को कोई चुनौती नहीं दे सकता. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत की अखंडता को कोई चुनौती नहीं दे सकता. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
JP Nadda

पीएम नरेंद्र मोदी के भारत पर कोई भी बुरी नजर नहीं डाल सकता: जेपी नड्डा( Photo Credit : File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व में भारत की अखंडता को कोई चुनौती नहीं दे सकता. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की क्षेत्रीय अखंडता के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. आज हमारे पास राजनीतिक इच्छाशक्ति है और हमारी सेना किसी भी विरोधी को धूल चटाने के लिए पूरी तरह तैयार है. पीएम नरेंद्र मोदी के भारत पर कोई भी बुरी नजर नहीं डाल सकता. भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को यह बात कही.

Advertisment

उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत की सीमाएं बरकरार हैं और बरकरार रहेंगी. डी-एस्कलेशन प्रक्रिया के दौरान लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक आमना-सामना हुआ था, जिसमें भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया. जेपी नड्डा ने कहा, दुर्भाग्य से हमने अपने 3 वीरों को खो दिया.

यह भी पढ़ें : चीन के सैनिकों ने यथास्‍थिति बदलने की कोशिश की, इसलिए हिंसक आमना-सामना हुआ: MEA

इससे पहले मंगलवार को यह खबर सामने आई कि भारत और चीन की तनातनी के बीच एलएसी पर विवाद और गहरा गया है. भारत और चीन के बीच सोमवार रात दोनों देशों के बीच हिंसक झड़प हुई. गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना का एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा कि चीन का एक सैनिक भी इस झड़प में शहीद हुआ है. वहीं कई और सैनिक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान में कहा कि गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं’

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने अपने 20 विधायकों को अहमदाबाद के पंचसितारा होटल मे पहुंचाया

दूसरी तरफ चीन ने भारत पर झूठा आरोप लगाते हुए कहा, भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉस करके चीनी सैनिकों पर हमला किया था. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत ऐसी स्थिति में एकतरफा कार्रवाई ना करे.

Source : News Nation Bureau

INDIA BJP china JP Nadda PM Narendra Modi
Advertisment