logo-image

पीएम मोदी का ऐलान, शादी के बाद महिलाएं पासपोर्ट में बिना नाम बदले ही कर सकते हैं विदेश यात्रा

मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद महिलाओं को शादी के बाद पासपोर्ट पर नाम बदलने की जरूरत नहीं होगी।

Updated on: 13 Apr 2017, 10:27 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार ने देश की महिलाओं के लिए एक और कदम उठाया है। मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद महिलाओं को शादी के बाद पासपोर्ट पर नाम बदलने की जरूरत नहीं होगी। सरकार के इस ऐलान के बाद अब महिलाएं अपनी शादी से पहले वाले नाम के साथ भी विदेश यात्रा कर सकती हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन मर्चेंट चैंबर में लेडिज विंग को संबोधित करते हुए कहा कि अब महिलाओं को पासपोर्ट के लिए अपनी शादी या तलाक के दस्तावेज नहीं दिखाने होंगे। उन्होंने कहा कि ये उनका अधिकार होगा कि वो अपने पासपोर्ट पर माता-पिता का नाम इस्तेमाल करें।

बता दें कि फिलहाल महिलाओं को शादी के बाद पासपोर्ट पर नाम बदलना पड़ता है लेकिन नए फैसले के बाद अब ऐसा नहीं करना होगा। महिलाओं को पासपोर्ट पर अपना नाम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी का ऐलान, महिलाओं को भी रात में काम करने की सुविधा कार्यस्थलों पर दी जाए

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद अब उन महिलाओं को फायदा होगा जो अक्सर काम के सिलसिले में विदेशों की यात्रा करती है। इन महिलाओं को पासपोर्ट पर नाम बदलने के झंझट से अब छुटकारा मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः राजौरी गार्डन में 'आप' की जमानत जब्त, MCD चुनाव में केजरीवाल का क्या होगा भविष्य?