/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/30/corona-virus3-58.jpg)
लद्दाख में कोविड-19 के नौ और मरीज पाए गए, आंकड़ा 973 पहुंचा( Photo Credit : फाइल फोटो)
लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 973 पहुंच गई. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी नौ मामले लेह जिले के हैं. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को करगिल में 32 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
इसके बाद राज्य में संक्रमण के इलाजरत मामलों की संख्या घटकर 324 हो गई जिनमें से 107 मामले लेह से और 217 मामले करगिल से हैं.
इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप,कहा-60 प्रतिशत जनता को ही राशन दिया जा रहा है
सभी इलाजरत मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 973 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक मरीज की मौत गई जबकि दोनों जिलों में कुल 648 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
Source : Bhasha