Advertisment

खालिस्तान मामले में किसान नेताओं को NIA ने किया तलब

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग (Terror Funding) से जुड़े मामले में किसान संगठन के नेता बलदेव सिंह सिरसा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Farmers Protest

किसान आंदोलन में देखे गए थे खालिस्तान के झंडे.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस भेजे हैं, जिनमें एक पत्रकार और तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन से जुड़े किसान नेता और अन्य शामिल हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग (Terror Funding) से जुड़े मामले में किसान संगठन के नेता बलदेव सिंह सिरसा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि उन्होंने पोते की शादी की वजह से रविवार को पेश होने में असमर्थता जताई है.

15 दिसंबर को दर्ज हुआ केस
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में किसान संगठन के नेता बलदेव सिंह सिरसा को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी (एलबीआईडब्ल्यूएस) के अध्यक्ष सिरसा का संगठन उन किसान संगठनों में शामिल है, जो केंद्र के साथ बातचीत में शामिल है. सिरसा को 17 जनवरी को पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होना है. सिंह के अलावा सुरेंद्र सिंह, पलविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, नोबेलजीत सिंह और करनैल सिंह को भी 17 और 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है. एनआईए ने पिछले साल 15 दिसंबर को आईपीसी की कई धाराओं सहित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ेंः LIVE: किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा- हम ठंड में मर रहे, सरकार 'तारीख पे तारीख' दे रही

एसएफजे और खालिस्तान संगठनों की साजिश
एफआईआर में एनआईए ने आरोप लगाया है कि एक गैर-कानूनी संगठन एसएफजे और अन्य खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों ने भय और अराजकता का माहौल बनाने के लिए एक साजिश रची है. आरोप लगाया गया है कि ऐसे अलगाववादी संगठनों ने सरकार के खिलाफ विद्रोह के लिए लोगों को उकसाने का काम किया है. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और अन्य देशों में जमीनी स्तर पर अभियान तेज करने और प्रचार के लिए भारी मात्रा में धन भी एकत्र किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः  विदेश नीति पर राहुल गांधी ने जमकर की बहस, विदेश मंत्री से पूछे तीखे सवाल

भारत में अलगाववाद फैलाना मकसद
इन अभियानों को नामित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू, परमजीत सिंह पम्मा, हरदीप सिंह निज्जर और अन्य द्वारा चलाया जा रहा है. एनआईए की प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया कि इस साजिश में शामिल एसएफजे और अन्य खालिस्तानी समर्थक तत्व लगातार सोशल मीडिया अभियान और अन्य माध्यमों से भारत में अलगाववाद के बीज बोना चाहते हैं. यह नेता भारत के टुकड़े करना चाहते हैं और खालिस्तान के नाम से अलग राष्ट्र के निर्माण का मंसूबा रखे हुए हैं. यही नहीं, ये समूह आतंकवादी कार्रवाई करने के लिए युवाओं को उग्र और कट्टरपंथी बना रहे हैं और उनकी भर्ती भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः  शीतलहर से सिकुड़ा उत्तर भारत, घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर

पहले पहल होगी शुरुआती पूछताछ
एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक एनआईए ने जांच के सिलसिले में कई लोगों को नोटिस भेजा है. अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ विवरणों का पता लगाने के लिए उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है. यह पूछे जाने पर कि पत्रकार के अलावा और किसे तलब किया गया है, इस पर अधिकारी ने कहा, 'मैं विशेष रूप से उन व्यक्तियों के पेशे के बारे में नहीं कह सकता, जिन्हें जांच के लिए बुलाया गया है.' अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने कई लोगों को जांच के लिए गवाह के रूप में बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक इन लोगों को कुछ विवरणों की पड़ताल करने के लिए बुलाया गया है.

पूछताछ Khalistan Movement terror funding समन kisan-andolan कृषि कानून NIA आतंकी फंडिंग farmers-agitation किसान नेता एनआईए खालिस्तान farm-laws Summon SFJ बलदेव सिंह सिरसा किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment