logo-image

एनआईए ने की जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के आरोपियों की 3 संपत्तियां कुर्क

एनआईए ने की जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के आरोपियों की 3 संपत्तियां कुर्क

Updated on: 12 Jun 2023, 01:35 PM

श्रीनगर:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी फंडिंग के आरोपी की तीन संपत्ति कुर्क की।

एनआईए के सूत्रों ने कहा कि अदालती आदेश मिलने के बाद एजेंसी के अधिकारियों ने कुपवाड़ा जिले की हंदवाड़ा तहसील के बागतपोरा इलाके में आतंकी फंडिंग के आरोपी जहूर अहमद वटाली की तीन संपत्तियों को कुर्क कर लिया।

वही सूत्रों ने बताया कि इन संपत्तियों पर लगे नोटिस बोर्ड के माध्यम से आम जनता को इन संपत्तियों की कुर्की के बारे में सूचित किया गया है।

बता दें, वटाली को एनआईए ने 2017 में एक आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था और श्रीनगर शहर के बघाट इलाके में स्थित उसके घर को एजेंसी ने इस साल 31 मई को कुर्क कर लिया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.