Advertisment

अलकायदा भारत पर हमले की फिराक में, NIA ने किया 10वां आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता के तहत शनिवार को अल-कायदा (Al-Qaeda) के संदिग्ध आतंकी समीम अंसारी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
NIA

एनआईए ने अल कायदा का 10वां आतंकी किया गिरफ्तार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता के तहत शनिवार को अल-कायदा (Al-Qaeda) के संदिग्ध आतंकी समीम अंसारी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया. एनआईए अधिकारियों के अनुसार मुर्शिदाबाद के जलंगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नंदपारा कालीगंज निवासी समीम अंसारी को मुर्शिदाबाद न्यायिक अधिकारी (सीजेएम) के समक्ष पेश किया गया और उसको ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया है. इसके बाद अब उसे दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा, जहां उससे पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः तीन जिलों की पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन प्रहार', हिरासत में 27 संदिग्ध

19 सितंबर को पकड़े गए थे 9 अल-कायदा आतंकी
एनआईए ने केरल के एनार्कुलम जिले तथा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न जगहों से 19 सितंबर को अल कायदा के नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी समीम अलकायदा मॉड्यूल का 10वां आतंकी है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का संपर्क पाकिस्तान से है और इनकी नयी दिल्ली समेत देश के कई सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने की योजना थी.

यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत के खिलाफ केस, किसानों के अपमान का लगा आरोप

भारी मात्रा में हथियार बरामद
एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों से बड़ी मात्रा में हथियार, देश-निर्मित आग्नेयास्त्र, स्थानीय स्तर पर निर्मित शरीर कवच, जिहादी साहित्य और विस्फोटक बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले साहित्य बरामद किए गए हैं. वे दिल्ली-एनसीआर, कोच्चि और मुंबई सहित कई स्थानों पर हमले की योजना बना रहे थे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली दंगा पीड़ितों को मुआवजे बतौर केजरीवाल सरकार ने दिए 21 करोड़

पाकिस्तान का हाथ
पिछले हफ्ते नौ संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद जारी एक बयान में एनआईए ने कहा, 'प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और दिल्ली सहति कई स्थानों पर हमले करने के लिए प्रेरित किया गया था. इस उद्देश्य के लिए, मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन उगाहने में लगा हुआ था और गिरोह के कुछ सदस्य हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे.'

Arrest West Bengal NIA एनआईए अल कायदा पश्चिम बंगाल pakistan Terrorist Al Qaeda
Advertisment
Advertisment
Advertisment