logo-image

चीन की भूमि में घुसे भारतीय युवक को चीनी सेना ने भारत को सौंपा

चीन की भूमि में घुसे भारतीय युवक को चीनी सेना ने भारत को सौंपा

Updated on: 28 Jan 2022, 12:30 AM

बीजिंग:

चीन के पश्चिमी थिएटर के प्रेस प्रवक्ता लोंग श्याओहुआ ने कहा कि हाल में चीनी सीमा टुकड़ी को चीन की मोथुओ काउंटी में गश्ती करते समय गैरकानूनी रूप से चीन की प्रादेशिक भूमि में प्रवेश करने वाले एक भारतीय युवक का पता लगा।

सीमा नियंत्रण के संबंधित नियम के मुताबिक चीन ने उससे पूछताछ की और मानवीय सहायता दी। भारतीय सेना ने सीमा हॉटलाइन के जरिए चीन से ढूंढने की अपील की। दोनों ने सीमा भेंटवार्ता के माध्यम के जरिए संपर्क बरकरार रखा। अब इस भारतीय युवक को भारतीय पक्ष को सौंप दिया गया है।

चीन भारत से द्विपक्षीय समझौते का कड़ाई से पालन करने का आह्वान करता है, लोगों का अच्छी तरह प्रबंध कर सीमा क्षेत्र की सामान्य व्यवस्था की यथार्थ रक्षा करने की अपील करता है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.