logo-image

दिल्ली: एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी झुग्गी-झोपड़ी में जाकर बच्चों को एडमिशन देगी

दिल्ली: एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी झुग्गी-झोपड़ी में जाकर बच्चों को एडमिशन देगी

Updated on: 20 Jul 2022, 11:15 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के युवाओं की अपस्किलिंग के लिए दूसरे डीएसईयू लाइटहाउस की शुरूआत की गई है। बुधवार को शुरू किए गए डीएसईयू लाइटहाउस के जरिए दिल्ली में निम्न आय वर्ग के स्टूडेंट्स को जॉब ओरिएंटेड शानदार स्किल एजुकेशन दी जाएगी। दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी का यह लाइटहाउस 18-30 वर्ष की आयु के बीच के युवाओं के लिए हाई-क्वालिटी वाले शार्ट-टर्म वोकेशनल स्किल कोर्स के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) देश की पहली यूनिवर्सिटी है, जो युवाओं के घरों तक पहुंच कर उन्हें एडमिशन दे रही है और कम आय वर्ग के क्षेत्रों में जाकर युवाओं को कौशल से लैस कर रही है।

दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के बाद देशभर में करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गवाई है। दिल्ली में भी युवाओं को नौकरियों की जरुरत है इसको देखते हुए दिल्ली के युवाओं को वल्र्ड-क्लास स्किल, प्रोफेशनल डेवलपमेंट व जॉब ओरिएंटेड स्किल्स देना जरुरी है। मलकागंज का यह लाइटहाउस इसी दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज ग्रेजुएशन करने के बाद भी युवा जॉब्स के लिए भटकते रहते हैं, लेकिन इस कोर्स के बाद कंपनी खुद आकर युवाओं को जॉब देगी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने ऐसा अनूठा प्रोग्राम बनाया है जहां दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी झुग्गी-झोपडी में जाकर वहां के बच्चों को एडमिशन देगी। ये देश के इतिहास में पहली बार होगा जब एडमिशन लेने के लिए बच्चे यूनिवर्सिटी नहीं जाएंगे बल्कि यूनिवर्सिटी खुद बच्चों के पास जाकर उन्हें एडमिशन देगी।

डीएसईयू लाइटहाउस मलकगंज में स्टेट-ऑफ-आर्ट सुविधाओं से लैस 8 ट्रेनिंग रूम शामिल है। इसमें 2 ओपन क्लासरूम, एक रिटेल-कोर्स क्लास, मेकअप स्किल क्लास, साथ-साथ, काउंसलिंग रूम, विडियो-कांफ्रेंसिंग रूम, सेल्फ-लीर्निंग स्पेस व 20 कंप्यूटर व इंटरनेट से लैस एल टेक-हब शामिल होगा। गौरतलब है कि डीएसईयू लाइटहाउस की स्थापना लाइटहाउस कम्युनिटी फाउंडेशन और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के सहयोग से की जा रही है।

इस अवसर डीएसईयू की वाईस चांसलर, प्रो. (डॉ.) नेहारिका वोहरा ने कहा, दिल्ली के युवाओं में स्किल्स डेवलपमेंट के विजन को ध्यान में रखते हुए यह प्रोजेक्ट सीखने के स्थानों को स्टूडेंट्स के घरों के करीब लाकर हमें वंचित समुदायों तक पहुंचने में मदद करेगा। उन्होंने आगे कहा, इन शार्ट-टर्म कोर्सेज में एनरोल होने वाले युवाओं को डीएसईयू लाइटहाउस से सर्टिफिकेशन और प्लेसमेंट के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्री व ट्रेनिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर युवाओं के लिए नए और बेहतर कोर्सेज की शुरूआत करेंगे ताकि डीएसईयू लाइटहाउस और उसके आसपास के समुदाय इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.