MSP को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिया ये बड़ा बयान, किसानों के खिले चेहरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने वैकल्पिक फसलों के लिए फुलप्रूफ विपणन प्रणाली सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए किसानों के मांगों का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस समय देश भोजन के लिए भूखा था, उस समय राज्य के मेहनती किसानों ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया था.

author-image
IANS
New Update
Bhagwant man

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने वैकल्पिक फसलों के लिए फुलप्रूफ विपणन प्रणाली सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए किसानों के मांगों का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस समय देश भोजन के लिए भूखा था, उस समय राज्य के मेहनती किसानों ने देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया था.

Advertisment

उन्होंने कहा कि चूंकि कृषि अब एक लाभदायक उद्यम नहीं है, इसलिए किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. किसानों को इस स्थिति से उबारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए, जिसके लिए केंद्र सरकार को कदम उठाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने फसलों पर एमएसपी को कानूनी गारंटी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है, ताकि किसानों के हितों की रक्षा की जा सके. इसी तरह मान ने कहा कि एमएसपी लाभकारी होना चाहिए, क्योंकि कृषि की लागत कई गुना बढ़ गई है और किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में कामयाबी नहीं मिलने से बौखलाए पुतिन ने 6 कमांडरों की दी ऐसी सजा

केंद्र द्वारा गठित एमएसपी पर समिति को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने मांग की कि इसे असली किसानों के सदस्यों के साथ पुनर्गठित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समिति में उन आर्मचेयर अर्थशास्त्रियों का वर्चस्व है, जिन्हें कृषि के बारे में कोई जानकारी नहीं है और सभी हितधारकों के साथ कृषि के विशेषज्ञों को इस समिति का सदस्य बनाया जाना चाहिए. देश में दालों के अत्यधिक दामों पर आयात पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के धन के इस नाले को रोकने की जरूरत है और पंजाब इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Source : IANS

NITI Aayog meeting CM Bhagwant Mann NITI Aayog bhagwant mann on niti aayog cm bhagwant mann niti aayog bhagwant mann visit delhi bhagwant mann in delhi
      
Advertisment