Advertisment

कोविड-19: भारत में 7 लाख के करीब पहुंचे मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 24,248 नए मरीज

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पांव फैला रहा है. देश में इस घातक वायरस के मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के करीब पहुंच गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
coronavirus

भारत में कोरोना के मामले 7 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले 24,248 मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण तेजी से पांव फैला रहा है. देश में इस घातक वायरस के मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 24,248 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई है. जबकि एक ही दिन में 425 और लोगों की मौत हो गई है. जिन्हें मिलाकर देश में कोरोना वायरस से अब तक करीब 20 हजार मरीजों की जान चली गई है.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन के तहत आज से अमेरिका की उड़ान के लिए टिकट की बुकिंग शुरू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में  24,248 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने के साथ ही देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 6,97,413 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 425 मरीजों की मौत भी हुई है. इसी के साथ मृतकों की संख्या 19693 पहुंच गई है. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 6,97,413 में से 4,24,433 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,53,287 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: Fact Check: Leh अस्पताल में जवानों से मिलने गए पीएम मोदी को लेकर किए जा रहे दावे क्या सच हैं?

कोरोना वायरस महामारी के दौर में भारत के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि वह दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले आने के कारण भारत में रूस से अधिक मामले हो गए हैं. जिससे भारत अब तीसरे स्थान पर आ पहुंचा है.

यह वीडियो देखें: 

India Covid 19 INDIA india Corona Virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment