logo-image
लोकसभा चुनाव

निर्मला सीतारमण पर बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

बुधवार को जयपुर में राहुल गांधी के रक्षा मंत्री के निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को दिए बयान के बाद वो मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं

Updated on: 10 Jan 2019, 12:15 PM

नई दिल्ली:

बुधवार को जयपुर में राहुल गांधी के रक्षा मंत्री के निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को दिए बयान के बाद वो मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. बयान में महिला के अपमान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, हमने राहुल गांधी से जवाब देने को कहा है कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया और ट्वीट क्यों किया. उनका बयान काफी शर्मनाक, ​​कामुक और गलत था. इसलिए हमने उन्हें नोटिस भेजा है। उन्हें यह समझाना होगा कि आखिर वो ऐसी बातें कर एक महिला के बार में कहना क्या चाहते हैं.

गौरतलब है कि एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर की एक रैली में राफेल मामले को सवाल उठाते हुए कहा था, ‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए. मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए.'

और पढ़ें: मोदी जी बैक फुट पर खेलते हैं, देश की जनता चुनाव में फ्रंटफुट पर खेलेगी: राहुल गांधी

राहुल गांधी के इस बयान पर आगरा की रैली में पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा था कि ‘यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है जिसके लिए इन गैर जिम्मेदाराना नेताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी.'

और पढ़ें: मोदी ने आर्थिक आधार पर आरक्षण का किया बचाव, राफेल को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी के इस बयान पर राहुल ने भी फिर दोबारा पलटवार करते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा था कि, पूरे सम्मान के साथ मोदी जी मैं यह कहना चाहता कि महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से ही शुरू हो जाती है. इसलिए बातें घुमाना बंद कीजिए. एक मर्द की तरह मेरे सवालों का जवाब देना चाहिए. क्या एयरफोर्स और रक्षा मंत्रालय ने डील बदलने पर आपको रोका था.