Advertisment

'कुछ ही देर की ख़ामोशी है, फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है, हमारा दौर आएगा'

नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है. इसके बाद रात करीब 9 बजे उनके ट्विटर हैंडल से एक शायरी पोस्ट हुई, जिसमें वो आने वाले वक्त को लेकर विपक्षियों के चेतावनी देते दिख रहे हैं.

author-image
Shravan Shukla
New Update
NCP Leader Nawab Malik

नवाब मलिक( Photo Credit : ANI)

Advertisment

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार होने के बाद नवाब मलिक का शायराना अंदाज भी दिखा है. नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है. इसके बाद रात करीब 9 बजे उनके ट्विटर हैंडल से एक शायरी पोस्ट हुई, जिसमें वो आने वाले वक्त को लेकर विपक्षियों के चेतावनी देते दिख रहे हैं. नवाब मलिक के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट हुआ है, उसमें लिखा है, 'कुछ ही देर की ख़ामोशी है, फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है, हमारा दौर आएगा.'

नवाब मलिक के पक्ष में पूरी तरह से उतरी महाराष्ट्र सरकार

नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी अब उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. लेकिन महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से नवाब मलिक के साथ खड़ी नजर आ रही है. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर हुई एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद ये बयान आया है कि नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं मांगा जाएगा. इस बात की पुष्टि छगन भुजबल ने भी की है.  इस मामले पर शरद पवार के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा, 'नवाब मलिक को ED ने गलत तरह से गिरफ़्तार किया है। कोर्ट में कई सालों तक 1992 बम धमाका मामला चला जिसमें बहुत लोगों को फांसी और सज़ा हुई थी। उस मामले में नवाब मलिक का नाम कहीं नहीं आया था' 

ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक को देना चाहिए इस्तीफा, देशद्रोही चेहरा हुआ बेनकाब: BJP

महाविकास आघाडी सरकार गिराने की कोशिश में केंद्र सरकार

छगन भुजबल ने आगे कहा, 'इसके विरोध में कल मंत्रालय के पास स्थित गांधी जी के पुतले के पास हमारे मंत्री और परसों हमारे कार्यकर्ता पूरे तालुका में प्रदर्शन करेंगें। नवाब मलिक ने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए उनका इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। MVA की सरकार गिराने के लिए केंद्र सरकार ऐसी हरकतें कर रही है'

HIGHLIGHTS

  • नवाब मलिका का शायराना अंदाज
  • ईडी की कस्टडी में हैं नवाब मलिक
  • नवाब मलिक के साथ खड़ी है महाराष्ट्र सरकार 

Source : News Nation Bureau

ED custody money-laundering-case ED arrested Nawab Malik nawab malik arresting Nawab Malik Shayari
Advertisment
Advertisment
Advertisment