चीनी युद्धपोतों पर पैनी नजर के लिए नेवी खरीदेगी ये 10 स्पेशल ड्रोन

हिंद महासागर में दुश्मन के युद्धपोतों और उनकी गतिविधियों (China activities in Indian Ocean) पर बारीकी से नजर रखने के लिए नेवी जल्द से जल्द 10 ड्रोन (Ship-borne drones for surveillance) चाह रही है.

हिंद महासागर में दुश्मन के युद्धपोतों और उनकी गतिविधियों (China activities in Indian Ocean) पर बारीकी से नजर रखने के लिए नेवी जल्द से जल्द 10 ड्रोन (Ship-borne drones for surveillance) चाह रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
indiannavy

इंडियन नेवी (Indian Navy)( Photo Credit : फाइल फोटो)

हिंद महासागर में दुश्मन के युद्धपोतों और उनकी गतिविधियों (China activities in Indian Ocean) पर बारीकी से नजर रखने के लिए नेवी (Indian Navy) जल्द से जल्द 10 ड्रोन (Ship-borne drones for surveillance) चाह रही है. इसके लिए इंडियन नेवी ने रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने एएनआई को बताया कि इंडियन नेवी ने रक्षा मंत्रालय (Indian Navy proposal to Defence Ministry for drones) को फास्ट ट्रैक मोड में एक प्रस्ताव भेजा है, जिसके मुताबिक 1,240 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 10 नवल शिपबोर्न अनमैन्ड एरियल सिस्टम खरीदने की बात कही गई है.

Advertisment

यह भी पढे़ंः राजनाथ सिंह बोले- अगर किसी ने यह दुस्साहस किया तो अंजाम भुगतने पड़ेंगे

नेवी के प्लान के मुताबिक, इन ड्रोनों को उसके बड़े आकार वाले युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा. इससे भारतीय जल क्षेत्र के आसपास चीन समेत दूसरे देशों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सकेगी. प्लान के मुताबिक, नेवी इन ड्रोनों को एक ओपन विड के जरिए हासिल करना चाहती है. इनसे निगरानी की क्षमता में इजाफा होगा.

यह भी पढे़ंः राहुल गांधी बोले- लद्दाख मामले में चीन से डर रही मोदी सरकार, क्योंकि...

इसके अलावा नेवी अमेरिका से सी गार्जियन ड्रोन्स खरीदने के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है. इससे वह मेडागास्कर से लेकर मलक्का स्ट्रेट और भारतीय हितों व रणनीतिक रूप से अहम बाकी समुद्री हिस्सों पर अपने निगरानी तंत्र का विस्तार कर सकेगी. इसके साथ-साथ नेवी के मौजूदा ड्रोनों को अपग्रेड करने पर भी काम चल रहा है. रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में अपग्रेड प्रोग्राम पर चर्चा शुरू की है.

Source : News Nation Bureau

चीन Indian Navy china LAC भारतीय नौसेना Ladakh Navy लद्दाख
      
Advertisment