अपने साथ हुई मारपीट से खफा नेवी के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे सरकार नहीं चला सकते हैं तो इस्तीफा दे दें. मदन शर्मा ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आह्वान भी किया. मदन शर्मा को एक आंख से दिखाई नहीं दे रहा लेकिन उन पर हमला करने वाले शिवसेना के गुंडों को बेल भी मिल गई है.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मदन शर्मा के घर पहुंच उनसे मुलाकात की. मदन शर्मा ने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. रामदास अठावले ने मदन शर्मा के साथ हुई घटना के निंदा करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मदन शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस पार्टी की संस्थापक खुद कार्टूनिस्ट थे उन्हें एक कार्टून से इतनी आपत्ति.
यह भी पढ़ेंः हरामखोर, मेंटल और अब कंगना को बताया नटी...संजय राउत का अक्षय कुमार पर भी निशाना
इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिए एक बार संजय राउत ने फिर से कंगना रनौत को निशाने पर लिया है. इस उन्होंने कंगना को नटी बताया है. सामना के बहाने राउत ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई का अपमान हुआ है लेकिन किसी भी अभिनेता और अभिनेत्री ने उनका विरोध नहीं किया. अक्षय कुमार को मुंबई ने बहुत कुछ दिया है, कम से कम उन्हें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए था.
यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे को रावण बताने के बाद बोलीं कंगना रनौत- उलझती जा रही हूं...
इससे पहले भी सामना में कंगना रनौत पर निशाना साधा गया था. इस बार संजय राउत के इस लेख में कंगना को नटी बताया गया है. सामना में लिखा कि मुंबई के महत्व को कम करने का योजनाबद्ध प्रयास किया जा रहा है. मुंबई की लगातार बदनामी उसी साजिश का हिस्सा है. मुंबई को पाकिस्तान कहने वाली एक नटी (अभिनेत्री) के पीछे कौन है? इसके अलावा दूसरी फिल्मी हस्तियों को कंगना के खिलाफ न बोलने पर भी संजय राउत ने बुरा-भला कहा है.
Source : News Nation Bureau