Shiv Sena अब हो गई औरंगजेब सेना, उद्धव ठाकरे लाचार CM: MP नवनीत राणा

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर जोरदार हमला बोला है. नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा विवाद को लेकर महाराष्ट्र सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवसेना 'औरंगजेब सेना' बन गई है.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Navneet Rana

Navneet Rana ( Photo Credit : News Nation)

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर जोरदार हमला बोला है. नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा विवाद को लेकर महाराष्ट्र सरकार और सीएम उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवसेना 'औरंगजेब सेना' बन गई है. यही नहीं, उन्होंने उद्धव ठाकरे को लाचार मुख्यमंत्री तक कह दिया. उन्होंने उद्धव ठाकरे के बयान 'दाऊद इब्राहीम बीजेपी में शामिल हो जाए तो मंत्री बना देगी बीजेपी' पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवसेना कुछ साल पहले तक भाजपा के साथ थी, तो क्या शिवसेना दाऊद है क्या? पीठ में खंजर घोंपना शिवसेना की आदत है.

Advertisment

अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कहा, ‘शनिवार को जिस ग्राउंड में उद्धव ठाकरे ने हनुमान जी का अपमान किया, आने वाले समय में हम वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.’ मुंबई पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी पर नवनीत राणा ने कहा, ‘आप पुरुष हैं, आपमें हमसे ज्यादा ताकत है. उद्धव ठाकरे ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. औरंगजेब की कब्र पर फूल डालने वालों पर एक भी टिप्पणी नहीं की. उद्धव ठाकरे क्या औरंगजेब की राह पर चलने लगे हैं. शिवसेना क्या औरंगजेब सेना हो गयी है क्या?’ उद्धव ठाकरे को लाचार मुख्यमंत्री बताते हुए नवनीत कौर राणा ने कहा, ‘कल महाराष्ट्र के लाचार सीएम की लाचार सभा थी. ना किसानी, ना बेरोजगारी पर बात की. लोड शेडिंग पर कोई टिप्पणी नहीं की. खुद ढाई साल सीएम दफ्तर में नहीं गए. उनके सुपुत्र ने बोला, सीएम विदर्भ और मराठवाड़ा में गए. विदर्भ में कौन से क्षेत्र में घूमे, उन्हें एक वीडियो जारी करना चाहिए. किसानों की तकलीफ पर एक शब्द नहीं बोला. बेरोजगारी पर एक शब्द नहीं बोला. देवेंद्र फडणवीस की सरकार की तुलना महाविकास अघाड़ी सरकार में तीन गुना बेरोजगारी महाराष्ट्र में बढ़ी है.’

ये भी पढ़ें: मराठी एक्ट्रेस Ketaki Chitale गिरफ्तार, शरद पवार पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

मैं भी महाराष्ट्र की पुत्री हूं: नवनीत राणा

औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के औरंगजेब की कब्र पर फातिहा पढ़ने को लेकर नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘संभा जी महाराज के अभिवादन का दिन था. उन्होंने औरंगजेब की मजार पर जाकर फूल चढ़ाए. औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर रखना आपके एजेंडा में था. लेकिन आप बहुत लाचार सीएम हैं. कल सांसद ने संकटमोचन का गदा हाथ में दिया. अछूत की तरह व्यवहार किया गदा को लेकर. पूछते हैं हनुमान चालीसा पढ़ने वाले कहां चले गए? शायद वह टीवी नहीं देखते हैं. जैसे आप महाराष्ट्र के पुत्र हैं, मैं भी महाराष्ट्र की पुत्री हूं. संकटमोचन को तभी याद किया जाता है, जब राज्य संकट में हो.’

शिवसेना में न शिव का अंश बचा है न सेना का: बीजेपी

इस बीच, बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिसने राम के आस्तित्व पर सवाल उठाया उनके साथ ही उन्होंने गठबंधन किया. शिवसेना में न शिव का अंश बचा है, न सेना का. गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, ‘बार-बार यह कहना की शिवसेना का हिंदुत्व असली है और भाजपा का नकली, देखिए जिसका हिंदुत्व नकली होता है, उन लोगों को इस बात को दोहराने की जरूरत होती है. उन्होंने हिंदुत्व को छोड़ दिया है. आप जब कांग्रेस की गोद में बैठे सत्ता की लालच में, उस वक्त देश ने देखा आपका हिंदुत्व कितना श्रेष्ठ है.

HIGHLIGHTS

  • नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर बोला जोरदार हमला
  • शिव सेना को बताया औरंगजेब सेना
  • भगवान राम के विरोधियों के साथ बैठी शिवसेना
Shiv Sena Uddhav Thackeray नवनीत राणा navneet rana
      
Advertisment