Nancy Pelosi: अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आईं नैंसी पेलोसी, इनसे हमेशा चिढ़ता रहा है चीन; जानें सब कुछ

अमेरिकी सांसदों का एक दल भारत पहुंचा है. अमेरिकी संसद की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने बुधवार को तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा से मुलाकात की है. चीन इस मुलाकात से नाराज है. 

author-image
Prashant Jha
New Update
Nancy Pelosi

Nancy Pelosi( Photo Credit : social media)

संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर है. अमेरिकी संसद की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी भी प्रतिनिधिमंडल की सदस्य के रूप में भारत आईं हैं. नैंसी ने तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से बुधवार को मुलाकात की. हलांकि, चीन को यह मुलाकात रास नहीं आई. चीन मुलाकात से इतना नाराज हो गया कि उसने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को धमका डाला. ऐसे में कुछ सवाल दिमाग में आते हैं- जैसे प्रतिनिधिमंडल भारत यात्रा पर किन वजह से आया है. आखिर क्यों नैंसी के हर कदम से चीन बौखला उठता है. बता दें, नैंसी 2022 में ताइवान के दौरे पर गई थी. इस दौरान उन्होंने चीन को परेशान कर डाला था. उनके दौरे से दोनों देशों के राजनयिक संबंध भी तनावग्रस्त हो गए थे.   

Advertisment

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे का क्या मतलब है
नैंसी पेलोसी के साथ-साथ पूरे अमेरिकी प्रतिनिधियों ने धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की थी. मुलाकात का असल मकसद, उस बिल पर चर्चा करना था, जिस पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जल्द हस्ताक्षर करने वाले हैं. बिल का नाम- रिसॉल्व तिब्बत एक्ट है. इस बिल का उद्देश्य चीन पर दबाव बनाना है. इस बिल से तिब्बत के साथ चल रहे चीन के विवाद को निपटाया जा सकता है. यह बिल 12 जून को अमेरिकी संसद में पास हुआ था. बिल के तहत, तिब्बत के इतिहास, तिब्बत के लोगों और तिब्बत के संस्थाओं के बारे में चीन द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से निपटने के लिए अमेरिका फंड जारी करेगा. बिल के माध्यम से चीन के उस फैक नैरेटिव को भी काउंटर किया जाएगा, जिससे चीन तिब्बत पर अपना दावा ठोकता है.  

यह भी पढ़ें: Nalanda University Inauguration: आग किताबों को जला सकती है, लेकिन ज्ञान को नष्ट नहीं कर सकती.. उद्धघाटन अवसर पर बोले PM Modi

नैंसी कौन हैं, आखिर क्यों इनसे इतना चिढ़ता है चीन
नैंसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. नैंसी 84 साल की हैं, उनके पांच बच्चे और नौ पोते हैं. नैंसी ने कई बार कहा है कि कभी भी राजनीति में आना उनका इरादा नहीं रहा है. बाल्टीमोर के पूर्व मेयर थॉमस डी'एलेसेंड्रो जूनियर नैंसी के पिता है. नैंसी अकसर अपने पिता के चुनावी अभियानों में भाग लेती रही हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के पूर्व मुख्य रणनीतिकार डेविड एजेलरोड ने एक बार नैंसी से पूछा था कि आपने अपने पिता से क्या सीखा है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने वोट कैसे हासिल करना है, उनसे यह सीखा है. ओबामा के खास अफोर्डेबल केयर एक्ट को लागू करने में नैंसी ने अहम भूमिका निभाई थी. यह बिल ओबामाकेयर बिल के नाम से भी मशहूर है.   

ताइवान दौरे से चर्चा में आई थीं नैंसी पेलोसी
नैंसी पेलोसी 2022 में ताइवान दौरे के वक्त चर्चा में आई थीं. चीन ने उनके दौरे का जबरदस्त विरोध किया था. चीन ताइवान को भी अपना हिस्सा मानता है. दौरे के कारण, चीन ने अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. मुलाकात पर चीन ने नाराजगी जताई थी. चीन ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे पर कहा है कि अगर अमेरिका तिब्बत को चीन का हिस्सा ना मानते हुए अखंडता का सम्मान नहीं करेगा तो हम कड़े कदम उठाएंगे.

Source : News Nation Bureau

US-Taiwan relations Tibet Resolution Act Dalai Lama Nancy Pelosi meeting Dalai Lama meeting US Congress delegation to India US Congress delegation Nancy Pelosi India Visit who is nancy pelosi US-China relations China Tibet issue US foreign policy
      
Advertisment