Advertisment

इस बार संसद में नहीं मिलेगा लजीज व्यंजन, जानें क्यों ?

कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण वर्तमान चालू कैंटीनों में से तीन में केवल चाय, कॉफी और कहवा बनाए जाएंगे. यहां चीज रोल 28 रुपये में, खस्ता कचौड़ी 10 रुपये में, समोसा 10.90 रुपये में, वेजिटेबल सैंडविच 19.75 रुपये में मिलेंगे.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Menu List

मेन्यू लिस्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

14 सितबंर से शुरू हो रहे मॉनसूत्र दौरान सदन में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कोरोना संकट की वजह से सत्र के दौरान कई सावधानियां बरती गई हैं, जिसके लिए नियम बनाएं गए है. इस बार सांसद लजीज व्यंजन का लुफ्त नहीं उठा पाएंगे. क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से केवल खाने के सामान पैकेट में ही उपलब्ध होंगी. संसद की प्रसिद्ध कैंटीन में मांसाहारी व्यंजनों को छोड़कर, सत्र के दौरान संसद में परोसे जाने वाले अन्य व्यंजन और स्नैक्स को उत्तरी रेलवे द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में इसके बंगाल स्वीट्स वेंडर के माध्यम से मंगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आज से मॉनसून सत्र का आगाज, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष 

उत्तरी रेलवे 1968 से संसद में खानपान सेवाएं प्रदान कर रहा है. कड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण, वर्तमान चालू कैंटीनों में से तीन में केवल चाय, कॉफी और कहवा बनाए जाएंगे. यहां चीज रोल 28 रुपये में, खस्ता कचौड़ी 10 रुपये में, समोसा 10.90 रुपये में, वेजिटेबल सैंडविच 19.75 रुपये में, वेजिटेबल पेट्टी 25 रुपये में, पनीर पकौड़ा 15.90 रुपये में, वेजिटेबल कबाब 75 रुपये में, गुलाब जामुन 15.40 रुपये में उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा: स्पेशल सेल ने JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद को किया गिरफ्तार 

मांसाहारियों के लिए, रायता के साथ चिकन बिरयानी 100 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, ड्राइ पैक्ड लंच में चिकन कटलेट या फ्राइड फिश आदि होंगे. जिसकी कीमत 150 रुपये होगी. यह सब संसद के बाहर नॉर्थ एवेन्यू कैंटीन में बनाया जाएगा. उत्तर भारतीय लंच में एक पनीर की सब्जी, दाल तड़का या पचमेला, जीरा राइस या मटर पुलाव, अचार, रायता या दही, दो तवा रोटी और एक मिठाई दिया जाएगा. वहीं दक्षिण भारतीय लंच में एक इडली, एक वड़ा, एक मिनी डोसा, एक मिनी उत्तपम, सांभर और चटनी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के गांवों के आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया

1 अक्टूबर तक जारी सत्र में वेज बिरयानी 75 रुपये में, पोहा-उपमा चटनी के साथ 55 रुपये में, इडली-वड़ा 50 रुपये में चटनी के साथ कंबो मिल्स के रूप में परोसे जाएंगे. सेंट्रल हॉल स्थित स्नैक्स बार कैंटीन में इन पैक्ड खाद्य सामग्रियों को दिया जाएगा. सांसद रूम नंबर 70 और 73 में अपना खाना खा सकते हैं. पहली बार सांसदों के लिए लंच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू किए गए हैं. इस नियम के मुताबिक एक टेबल पर केवल दो या तीन सांसद ही बैठ सकेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना वायरस जीनोम्स में 72 राष्ट्रों से 5.39 प्रतिशत बदलाव समानता : अध्ययन

दो अन्य कैंटीन- पार्लियामेंट एनैक्स के पास एक कैंटीन और दूसरा लाइब्रेरी बिल्डिंग के पास स्थित कैंटीन से मीडिया और कर्मचारियों को खाना दिया जाएगा. मीडियाकर्मी रूम नंबर 54 और संसद के कर्मचारी रूम नंबर 74 में भोजन ग्रहण करेंगे. वहीं रिसेप्शन वाली कैंटीन 15 अप्रैल से ही बंद है.

Source : IANS/News Nation Bureau

मॉनसून सत्र PM Modi in Bihar Parliament canteen packaged food monsoon-session monsoon-session-of-parliament
Advertisment
Advertisment
Advertisment