जाति भगवान ने नहीं, पंडितों ने बनाई; भगवान के लिए सब एक: RSS Chief मोहन भागवत

Mohan Bhagwat on Caste System and Hindutva : मुंबई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान ने कोई जाति नहीं बनाई, बल्कि ये लोगों का काम है. मोहन भागवत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमारी समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी है. जब हर काम...

Mohan Bhagwat on Caste System and Hindutva : मुंबई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान ने कोई जाति नहीं बनाई, बल्कि ये लोगों का काम है. मोहन भागवत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमारी समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी है. जब हर काम...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Mohan Bhagwat

Mohan Bhagwat on Caste System and Hindutva( Photo Credit : Twitter/ANI)

Mohan Bhagwat on Caste System and Hindutva : मुंबई में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान ने कोई जाति नहीं बनाई, बल्कि ये लोगों का काम है. मोहन भागवत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमारी समाज के प्रति भी ज़िम्मेदारी है. जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है, उनमें कोई जाति, वर्ण नही है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वो गलत था.

Advertisment

समाज की उन्नति के लिए काम करना ही धर्म

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि संत रोहिदास ने कहा कर्म करो, धर्म के अनुसार कर्म करो. पूरे समाज को जोड़ो, समाज की उन्नति के लिए काम करना यही धर्म है. सिर्फ अपने बारे में सोचना और पेट भरना ही धर्म नहीं है और यही वजह है कि समाज के बड़े-बड़े लोग संत रोहिदास के भक्त बनें. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे समाज के बंटवारे का ही फायदा दूसरों ने उठाया. इसी का फायदा उठाकर हमारे देश में आक्रमण हुए और बाहर से आये लोगों ने फायदा उठाया. हिन्दू समाज देश में नष्ट होने का भय दिख रहा है क्या? यह बात आपको कोई ब्राह्मण नहीं बता सकता, आपको समझना होगा.'

ये भी पढ़ें : भारत दौरे पर आए Pervez Musharraf को मिला था खास तोहफा, पांच दशक तक सहेज कर रखा

छत्रपति शिवाजी की बात दिलाई याद

आरएसएस चीफ ने छत्रपति शिवाजी को याद करते हुए कहा कि काशी का मंदिर टूटने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब को खत लिखकर कहा था कि 'हिंदू-मुसलमान सब एक ही ईश्वर के बच्चे हैं. आपके राज में एक के ऊपर अत्याचार हो रहा है, वह गलत है. सब का सम्मान करना आपका कर्तव्य है. अगर यह नहीं रुका तो तलवार से इसका जवाब दूंगा'.

HIGHLIGHTS

  • आरएसएस चीफ का बड़ा बयान
  • जन्म से कोई ऊंच-नीच नहीं होता
  • भगवान ने नहीं, पंडितों ने बनाई जाति
Mohan Bhagwat RSS Chief Mohan Bhagwat आरएसएस वर्ण व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ Caste System
      
Advertisment