मोदी के दीया जलाओ आह्वान का जलती चिताओं के साथ हो रहा समापन : गोवा कांग्रेस

गिरीश ने एक बयान में कहा,

गिरीश ने एक बयान में कहा,

author-image
Ritika Shree
एडिट
New Update
PM Modi

Narendra Modi( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में जहां एक तरफ लोग मेडिकल ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से जूझ रहे है, वही तमाम विपक्षी राजनीतिक दल इसके लिए सरकार को दोषारोपण करने से पीछे नहीं हट रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन समस्याओं से जूझने के लिए उच्चस्तरीय बैठक कर रहे है, वही कुछ राजनीतिक दल हर दिन उनसे इन परिस्थितियों का जवाब मांग रही है. गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने शनिवार को यह कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को चिह्न्ति करने के लिए एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दीया जलाओ आह्वान का देश भर में जलती चिताओं के साथ समापन हो रहा है. गिरीश ने एक बयान में कहा, "विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोविड की वजह से जान गंवाने वाले सैकड़ों लोगों की चिता जलती हुई परेशान करने वाली तस्वीरें हैं. दूसरी तरफ, दाह संस्कार के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे सैकड़ों शवों को लेकर भी रिपोर्ट सामने आई हैं. यह दुखद स्थिति केवल इसलिए पैदा हुई, क्योंकि भाजपा सरकार ने आम आदमी के कल्याण की परवाह नहीं की." कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके दीया जलाओ कार्यक्रम का समापन अब देश भर में उन सभी बेकसूर लोगों की चिता जलने के साथ संपन्न हुआ है, जो मेडिकल ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से मर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना: PM मोदी की बैठक में बड़ा फैसला, वैक्सीन-ऑक्सीजन उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी माफ 

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ तो लोगों को चिकित्सा ऑक्सीजन, दवाओं आदि के लिए जूझना पड़ा रहा है, ताकि वह अपने प्रियजनों को बचा सकें, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी भी प्रधानमंत्री के पोस्टरों के साथ टीका उत्सव का आयोजन कर रही है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को ऑक्सीजन संकट से उबारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.  उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम, ऑक्सीजन जनरेटर, हाई फ्लो नसल, ऑक्सीजन पैदा करने वाले सभी तरह के उपकरणों को अगले तीन महीनों तक बेस्टिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा विदेशों से कोविड वैक्सीन के आयात पर भी अगले तीन महीनों तक बेसिक कस्टम ड्यूटी को माफ करने का निर्णय हुआ, ताकि देश में इन सामानों की कम दाम पर उपलब्धता सुनिश्चित हो सके.

यह भी पढ़ेंः सिंगापुर और UAE से ऑक्सीजन टैंकर मंगाने की तैयारी, डिलीवरी लेने पहुंचे C-17 मालवाहक विमान

HIGHLIGHTS

  • कोविड की वजह से जान गंवाने वाले सैकड़ों लोगों की चिता जलती हुई परेशान करने वाली तस्वीरें हैं
  • लोगों को चिकित्सा ऑक्सीजन, दवाओं आदि के लिए जूझना पड़ा रहा है
  • भाजपा अभी भी प्रधानमंत्री के पोस्टरों के साथ टीका उत्सव का आयोजन कर रही है

Source : IANS/News Nation Bureau

Narendra Modi congress corona-vaccine Prime Minister Goa covid19
Advertisment