सिंगापुर और UAE से ऑक्सीजन टैंकर मंगाने की तैयारी, डिलीवरी लेने पहुंचे C-17 मालवाहक विमान

सिंगापुर से आने वाले चार कंटेनरों का पहला सेट पन्नागढ़ में आज शाम को उतरेगा. वायुसेना ने बताया कि एक सी 17 ने सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हिंडन एयर बेस से सुबह 2 बजे हवाई उड़ान भरी है.

सिंगापुर से आने वाले चार कंटेनरों का पहला सेट पन्नागढ़ में आज शाम को उतरेगा. वायुसेना ने बताया कि एक सी 17 ने सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हिंडन एयर बेस से सुबह 2 बजे हवाई उड़ान भरी है.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Oxygen Tanker

सिंगापुर और UAE से ऑक्सीजन टैंकर मंगाने की तैयारी, डिलीवरी लेने पहुंचे( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश भर के कोविड 19 अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है, भारतीय वायु सेना के विमानों ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए,और ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए सिंगापुर के लिए उड़ान भरी ली है. वहीं एक और आइएफ ने भारत में ऑक्सीजन टैंकर प्राप्त करने के लिए यूएई के लिए उड़ान भरेगा. सिंगापुर से आने वाले चार कंटेनरों का पहला सेट पन्नागढ़ में आज शाम को उतरेगा. वायुसेना ने कहा कि एक सी 17 ने सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हिंडन एयर बेस से सुबह 2 बजे हवाई उड़ान भरी. विमान सुबह 7.45 बजे सिंगापुर पहुंचा. वायुसेना ने कहा कि "क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक के 4 कंटेनरों को लोड करने के बाद, यह सिंगापुर से रवाना होगा, पनागर एयर बेस में उतरेगा ."

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सरदार पटेल अस्पताल में 250 बेड खाली, लेकिन भर्ती नहीं किए जा रहे मरीज

वायु सेना के मुताबिक सिंगापुर से टैंकर लेकर आ रहा सी-17 विमान पन्नागढ़ के अर्जन सिंह एयर बेस पर लैंड करेगा. भारतीय वायु सेना का एक विमान टैंकर लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भी रवाना किया जाएगा. इसके अलावा जर्मनी से भी 23 मोबाइल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स एयरलिफ्ट किए जाएंगे.

सिंगापुर के अलावा, एआईफ देश में आपूर्ति बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन टैंकरों को लाने के लिए अपने परिवहन विमान को यूएई भी भेजेगा. ऑक्सीजन उपलब्ध है, लेकिन इसे ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले कंटेनरों की तीव्र कमी के कारण परिवहन एक समस्या है और इससे आपूर्ति बाधित हो रही है. इस समस्या को पूरा करने के लिए, जर्मन कंपनी लिंडे के साथ टाटा समूह आज ऑक्सीजन परिवहन टैंकों को सुरक्षित करने में कामयाब रहा और उन्हें कोविड 19 अस्पतालों में उत्पादन स्थलों से ऑक्सीजन परिवहन क्षमता बढ़ाने के लिए भारत में एयरलिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी अनोखे ढंग से कोरोना को दे रहे मात, थाने में ही बनाया देसी स्टीम सिस्टम

एक अधिकारी ने कहा कि "अधिक ऑक्सीजन टैंकर कोविड संकट से निपटने के लिए देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं." कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए सैन्य बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, इसके रोडमैप पर मंत्री की अध्यक्षता में हुई, कोविड तैयारियों की समीक्षा बैठक में चर्चा की गई. मंत्री ने वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए नागरिक प्रशासन और राज्य सरकारों की सहायता के लिए टीकाकरण से सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के कर्मियों की सेवाओं का उपयोग करने का भी सुझाव दिया.

HIGHLIGHTS

  • सिंगापुर से पन्नागढ़ एयर बेस लाए जाएंगे 4 टैंकर
  • खाली टैंकर लेकर पुणे से जामनगर पहुंचा विमान
  • बंद ऑक्सीजन प्लांट चालू करने के आदेश
अमित शाह सिंगापुर से ऑक्सीजन के टैंकर मोदी सरकार Modi Government ऑक्सीजन Oxygen Tanker from Singapore and UAE केंद्र सरकार Oxygen shortage ऑक्सीजन की कमी Oxygen tanker amit shah PM modi ऑक्सीजन टैंकर
Advertisment