logo-image

नवजात बेटी के साथ ड्यूटी कर रही ये महिला SDM, डिलीवरी के 14 दिन बाद ही ज्वाइन किया ऑफिस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला आईएएस अधिकारी ने महिलाओं और अन्य प्रशासनिक अफसरों के लिए एक मिशाल पेश की है.

Updated on: 13 Oct 2020, 08:35 AM

गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला आईएएस अधिकारी ने महिलाओं और अन्य प्रशासनिक अफसरों के लिए एक मिशाल पेश की है. एसडीएम सौम्या पांडे ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया, उसकी डिलीवरी के महज 14 दिन बाद ही उन्होंने ऑफिस ज्वाइन कर लिया है. मोदीनगर की सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) सौम्या पांडे अपनी गोद में दूधमुंहा बच्चा और हाथ में पेन लिए ड्यूटी पर तैनात हैं. कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए एसडीएम सौम्या पांडे अपनी नवजात बच्ची को साथ लेकर ड्यूटी कर रही हैं. इसके साथ ही सौम्या पांडे मां और प्रशासनिक अधिकारी दोनों का फर्ज बखूबी निभा रही है.

यह भी पढ़ें: हाथरस पीड़ित परिवार ने कोर्ट में कहा- बिना उनकी मर्जी के किया गया अंतिम संस्कार, लगाई न्याय की गुहार

एएनआई से बात करते हुए सौम्या पांडे ने कहा, 'मैं एक आईएएस अधिकारी हूं, इसलिए मुझे अपनी सेवा को देखना होगा. कोविड-19 के कारण सभी पर एक जिम्मेदारी है. भगवान ने महिलाओं को अपने बच्चे को जन्म देने और उनकी देखभाल करने की ताकत दी है. ग्रामीण भारत में महिलाएं प्रसव के निकट दिनों में गर्भावस्था में अपनी आजीविका से संबंधित काम करती हैं और जन्म देने के बाद बच्चे की देखभाल करती हैं. वह अपने काम और घर का प्रबंधन भी करती हैं. इसी तरह, यह आशीर्वाद है भगवान का कि मैं अपने तीन हफ्ते की बच्ची के साथ अपना प्रशासनिक काम करने में सक्षम हूं.'

उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार ने इसमें मेरा बहुत समर्थन किया है. मेरी पूरी तहसील और गाजियाबाद जिला प्रशासन जो मेरे लिए एक परिवार की तरह है, ने मुझे गर्भावस्था और प्रसव के बाद मदद की. जिला मजिस्ट्रेट और प्रशासन के कर्मचारियों ने मेरी गर्भावस्था की अवधि के साथ-साथ मेरे प्रसव के बाद भी मेरा साथ दिया.'

यह भी पढ़ें: Fact Check : केंद्र सरकार नवरात्र में बेरोजगारों को घर बैठे दे रही रोजगार, जानें सच

एसडीएम ने कहा, 'जुलाई से सितंबर तक मैं गाजियाबाद में कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी थी. सितंबर में मुझे अपने ऑपरेशन के दौरान 22 दिनों की छुट्टी मिली. डिलीवरी के दो हफ्ते बाद मैंने तहसील में ज्वाइन कर लिया.' साथ ही उन्होंने कहा, 'प्रत्येक गर्भवती महिला को COVID-19 महामारी के दौरान काम करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए.'