/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/08/kv1-86.jpg)
K V Subramanian( Photo Credit : News Nation)
भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Krishnamurthy Subramanian) ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि उन्होंने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए कहा... राष्ट्र की सेवा करना एक परम सौभाग्य रहा है और मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है. अब मैं शिक्षा के लिए काम करना चाहता हूं. इसलिए मेरे स्तीफे को अन्यथा ना लिया जाए..
यह भी पढें :Tata को मिली एयर इंडिया की कमान, तस्वीर शेयर कर बोले रतन टाटा- Welcome back
ट्विटर पर एक नोट शेयर करते हुए K V Subramanian ने कहा कि हर दिन जब मैं नॉर्थ ब्लॉक में गया, तो मैंने अपने आप को इस विशेष अधिकार की याद दिलाता रहा. न्होंने कहा कि मैंने इस विशेष अधिकार के साथ आने वाली जिम्मेदारी के साथ हमेशा न्याय करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है.वहीं दूसरी तरफ K V Subramanian के इस्तीफ के बाद केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से नए नाम की घोषणा नहीं की गयी है.
I have decided to return back to academia following the completion of my 3-year fulfilling tenure. Serving The Nation has been an absolute privilege 🙏and I have wonderful support and encouragement🙏. My statement: @PMOIndia@narendramodi@FinMinIndia@nsitharamanoffc@PIB_Indiapic.twitter.com/NW5Y64kxJ6
— K V Subramanian (@SubramanianKri) October 8, 2021
Its been a delight to work with @SubramanianKri. His academic brilliance, unique perspectives on key economic as well as policy matters and reformist zeal are noteworthy. Wishing him the very best for his coming endeavours. https://t.co/jZjrqWaJU7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2021
HIGHLIGHTS
- K V Subramanian ने तीन साल के कार्यकाल के बाद दिया स्तीफा
- स्वयं ट्वीट कर दी स्तीफा देने की जानकारी
- राष्ट्र के लिए काम करने का अनुभव बेहद सुखद रहा
Source : News Nation Bureau