logo-image

SC/ST और OBC के लिए मोदी सरकार ने उठाए ये 5 बड़े कदम

लोकसभा से ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल को मंजूरी मिल गई है. विपक्षी पार्टियों ने भी इस बिल का समर्थन किया है. ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े हैं. हालांकि, इस बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े हैं.

Updated on: 10 Aug 2021, 10:37 PM

highlights

  • ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े
  • विपक्षी पार्टियों ने भी इस बिल का समर्थन किया है
  • राज्य सरकारों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का देगा अधिकार 

नई दिल्ली:

लोकसभा से ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल को मंजूरी मिल गई है. विपक्षी पार्टियों ने भी इस बिल का समर्थन किया है. ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल के पक्ष में 385 वोट पड़े हैं. हालांकि, इस बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े हैं. मत विभाजन के जरिये ये विधेयक सदन से पास हुआ. ये बिल भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकारों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार देगा. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने इस बिल को सदन में पेश किया है. आइये हम आपको बताते हैं कि मोदी सरकार ने OBC-SC-ST के लिए क्या 5 बड़े कदम उठाए हैं?

यह भी पढ़ें : रक्षा बंधन पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं और बच्चों को दिया ये बड़ा तोहफा

  1. राज्यों से ओबीसी लिस्ट अपडेट करने के अधिकार को खत्म करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ संसद में बिल
  2. एससीएसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संसद से पलटा
  3. मेडिकल में ओबीसी के लिए ऑल इंडिया कोटा में 27% आरक्षण
  4. मोदी कैबिनेट में 27 ओबीसी और 20 एससी एसटी मंत्री
  5. ओबीसी कमीशन को संवैधानिक आयोग बनाया ,राष्ट्रीय आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया, जिसकी कानूनी हैसियत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए बने आयोगों के बराबर की है

OBC- कहां कितनी आबादी

देश- 44%
यूपी- 54.5%
बिहार- 62.6%
छतीसगढ़- 45.5%
गुजरात- 40.2%
झारखंड- 46.8%
कर्नाटक- 55.5%
केरल- 65.3%
एमपी- 41.5%
महाराष्ट्र- 33.8%
ओडिशा- 33.2%
पंजाब-16.1%
राजस्थान- 47.3%
तमिलनाडू- 76.1%
उत्तराखंड- 18.3%
बंगाल- 8.7%
दिल्ली-19.5%
पॉन्डिचेरी-77.1%
हरियाणा-28.3%
हिमाचल-17.1%
आंध्र प्रदेश-50.4%

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर अंकित गुर्जर हत्याकांड, जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर हत्या का मुकदमा दर्ज

OBC- कहां कितनी जातियां (सेंट्रल लिस्ट)

यूपी- 76 जातियां
बिहार- 132 जातियां
गुजरात- 105 जातियां
हरियाणा- 73 जातियां
हिमाचल- 52 जातियां
झारखंड- 134 जातियां
छत्तीसगढ़- 67 जातियां
एमपी- 68 जातियां
महाराष्ट्र- 256 जातियां
ओडिशा- 197 जातियां
पंजाब- 65 जातियां
राजस्थान- 69 जातियां
उत्तराखंड- 78 जातियां
बंगाल - 98 जातियां
दिल्ली- 56 जातियां
पॉन्डिचेरी- 58 जातियां
आंध्रप्रदेश- 104 जातियां
कर्नाटक- 199 जातियां
तमिलनाडु- 182 जातियां
तेलंगाना- 86 जातियां
केरल- 83 जातियां

देश- OBC-SC-ST आबादी

ओबीसी - 44%
एससी- 16.63%
एसटी - 8.63%

चुनावी राज्यों में OBC अबादी

यूपी- 54.5%
उत्तराखंड- 18.3%
पंजाब- 16.1%
हिमाचल- 17.1%

चुनावी राज्यों में SC आबादी

यूपी- 20.70%
उत्तराखंड- 18.76%
पंजाब- 31.94%
हिमाचल- 25.19%

चुनावी राज्यों में ST आबादी

यूपी- 0.57%
उत्तराखंड- 2.89%
पंजाब- 00%
हिमाचल- 5.71%

केंद्र की नौकरी में 

OBC - 21.57%
SC- 17.49%
ST- 8.47%