logo-image

रेल पर कारोबारियों को ठप्पा! प्रियंका गांधी की पोस्ट को PIB ने बताया गलत

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे (Indian Railway)का एक विज्ञापन पोस्ट किया. इस विज्ञापन को लेकर उन्होंने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने  भारतीय रेल पर निजी कारोबारी का ठप्पा लगा दिया है.

Updated on: 16 Dec 2020, 05:24 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे (Indian Railway)का एक विज्ञापन पोस्ट किया. इस विज्ञापन को लेकर उन्होंने दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने  भारतीय रेल पर निजी कारोबारी का ठप्पा लगा दिया है. प्रियंका गांधी की इस पोस्ट के बाद अब सरकार की प्रेस और सूचना इकाई- पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने अपने फैक्टचेक के जरिये प्रियंका गांधी के उस दावे को एक सिरे से खारिज कर दिया है. 

आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, 'जिस भारतीय रेलवे को देश के करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत से बनाया भाजपा सरकार ने उस पर अपने अरबपति मित्र अडानी का ठप्पा लगवा दिया. कल को धीरे-धीरे रेलवे का एक बड़ा हिस्सा मोदी जी के अरबपति मित्रों को चला जाएगा. देश के किसान खेती-किसानी को भी आज मोदी जी के अरबपति मित्रों के हाथ में जाने से रोकने की लड़ाई लड़ रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंःभारत बंद: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहीं ये बातें

यह भी पढ़ेंःप्रियंका गांधी के ईसाई होने पर दायर याचिका खारिज, जानें कोर्ट ने क्या कहा ?

PIB ने फैक्ट चेक में कही ये बात
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी द्वारा फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो पर अब सरकार की प्रेस और सूचना इकाई- पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने फैक्टचेक किया है. पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यह दावा पूरी तरह से गलत है. PIB Fact check ने ट्वीट कर कहा कि- '#फेसबुक पर एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है.'